Bhiwani News : गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित भिवानी में विभिन्न स्थानों पर चलाया सर्च अभियान

0
76
Bhiwani News : गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित भिवानी में विभिन्न स्थानों पर चलाया सर्च अभियान
भिवानी रेलवे जंक्शन पर सर्च अभियान चलाते पुलिसकर्मी।
  •  आमजन को पूरी तरह सुरक्षा देना है पुलिस का कर्तव्य : एसएचओ

(Bhiwani News) भिवानी। गणतंत्र दिवस के जश्न में किसी भी प्रकार का खलल न पड़े, इसके मद्देनजर भिवानी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ चुकी है। इसी कड़ी में भिवानी पुलिस द्वारा आज शहर रेलवे स्टेशन पर सर्व अभियान चलाया तथा आने-जाने वाले यात्रियों से बातचीत कर उनके सामान की गहनता से तलाशी ली।

निर्देशानुसार पुलिस कर्मचारियों द्वारा 20 जनवरी से सर्च अभियान शुरू किया जा चुका

इस दौरान पुलिस ने आम नागरिकों से अपील भी कि यदि उन्हें कही भी किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु दिखाई दे तो तुरंत प्रभाव से पुलिस को सूचित करें, ताकि किसी भी हादसे को रोका जा सकें। गौरतलब होगा कि भिवानी के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस कर्मचारियों द्वारा 20 जनवरी से सर्च अभियान शुरू किया जा चुका है, जिसके तहत रेलवे, स्टेशन, बस स्टैंड, धर्मशालाओं, होटलों सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

संदिग्ध यात्रियों व व्यक्तियों के आईडी प्रूफ भी चेक किए जा रहे

इसके साथ ही साथ बस के अंदर संदिग्ध यात्रियों व व्यक्तियों के आईडी प्रूफ भी चेक किए जा रहे है, ताकि कोई संदिग्ध व्यक्ति गणतंत्र दिवस समारोह में खलल न डाल सकें। पुलिस के सर्च अभियान के बारे में जानकारी देते हुए भिवानी के सिटी थाना के एसएचओ सत्यनारायण ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस द्वारा सर्व अभियान चलाया है। उन्होंने बताया कि इस सर्च अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

फिलहाल अभी तक कोई भी आपत्तिजनक कुछ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि आमजन को सुरक्षा मुहैया करवाना पुलिस का कर्तव्य है। आमजन अपने आप को बिल्कुल सुरक्षित समझे, क्योंकि पुलिस द्वारा सुरक्षा की तमाम सुरक्षा व्यवथाएं जिला में की गई है व सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी को कोई आपत्तिजनक वस्तु मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

यह भी पढ़ें : Jind News : महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस को गणमान्यों ने किया याद