• छात्रवृत्ति न मिलने के कारण बहुत से युवा अगली कक्षा में प्रवेश से वंचित : मनजीत लांग्यान

(Bhiwani News) भिवानी। छात्र हितों सहित अन्य विभिन्न मुद्दों को लेकर एनएसयूआई की हरियाणा प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक एनएसयूआई मुख्यालय दिल्ली में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से सांसद चौ. दीपेंद्र सिंह हुड्डा एवं एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी मौजूद रहे। इनके अलावा हरियाणा एनएसयूआई प्रभारी कांता ग्वाला, सह प्रभारी संदीप गुर्जर, हरियाणा एनएसयूआई अध्यक्ष अविनाश यादव मौजूद रहे।

हरियाणा में छात्रसंघ के चुनाव बहाल करने को लेकर भी चर्चा हुई

यह जानकारी देते हुए एनएसयूआई के भिवानी जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर गहनता से चर्चा हुई। इस दौरान हरियाणा में छात्रसंघ के चुनाव बहाल करने को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद चौ. दीपेंद्र सिंह हुड्डा एवं एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी ने कहा कि भाजपा शासनकाल में छात्र हितों से लगातार खिलवाड़ किए जा रहे है। युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध ना करवाकर उन्हे बेरोजगारी के गर्त में धकेला गया, जिसके चलते आज युवाओं का भविष्य अंधकार में है।

एससी व बीसी वर्ग के अधिकतर विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति वर्ष 2022 के बाद नहीं मिली

एनएसयूआई प्रभारी कांता ग्वाला, सह प्रभारी संदीप गुर्जर, हरियाणा एनएसयूआई अध्यक्ष अविनाश यादव ने कहा कि एनएसयूआई का उद्देश्य सिर्फ विद्यार्थियों को उनके अधिकारों से अवगत कराकर उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करना है। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने कहा कि भिवानी के अधीन आने वाले विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में एससी व बीसी वर्ग के अधिकतर विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति वर्ष 2022 के बाद नहीं मिली है

तथा छात्रवृत्ति ना मिलने के कारण आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के युवा अगली कक्षा में प्रवेश से वंचित है तथा जब भी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय प्रशासन से इस बारे कहा जाता है तो वो कहते है आपकी छात्रवृत्ति समय पर तो नहीं आएगी, इसलिए आपको या तो फीस जमा करनी पड़ेगी नहीं तो हम आपको आगे परीक्षा नहीं देने देंगे। इस मौके पर हरियाणा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : पुलवामा हमले में शहीद जवानों को किसान छात्र एकता संगठन ने दी श्रद्धांजलि