(Bhiwani News) भिवानी। शिक्षा विभाग द्वारा भीम स्टेडियम में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल की कबड्डी प्रतियोगिता के लडक़े वर्ग में तीसरे दिन कबड्डी मैच में हिमाचल प्रदेश की टीम ने झारखंड की टीम को 62 रनों से हराया। हालांकि झारखंड की टीम ने मुकाबला बराबरी पर लाने का प्रयास किया, लेकिन देव भूमि हिमाचल की टीम के आगे बेबस नजर आए। हिमाचल व झारखंड का स्कोर 77-15 का रहा।
दूसरी तरफ लड़कियों की कबड्डी मैच में पंजाब व छत्तीसगढ़ की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। दोनों टीम ने 38-31 अंकों का स्कोर बनाया। शारीरिक शिक्षक विनोद पिंकू, डॉ. अनिल ने संयुक्त रूप से बताया कि जब दो टीमें कबड्डी मैच खेल रही होती है तो एक टीम के सभी खिलाड़ी दूसरी टीम के रेडर द्वारा हाथ लगने से (छूने से) बाहर हो जाते है। उस स्थिति में विपक्षी टीम को दो अतिरिक्त अंक मिलते है।
इस दौरान रेडर भी विपक्षी टीम के पाले में जाता है वहां पर कैचर द्वारा पकड़ा जाता है तो भी उस टीम पर लोना लगता है। हिमाचल प्रदेश व झारखंड की टीम के बीच खेले गए मैच में कई बार लोना लगा। जिसकी वजह से कई बार हिमाचल प्रदेश की टीम को बोनस के रूप में कई अंक मिले और उसके अंकों का स्कोर 77 तक पहुंच गया।
लडक़ों के मैच में पंजाब ने विद्या भारती को 47-44, सीबीएसईडब्ल्यूएसओ ने राजस्थान को 38-30, महाराष्ट्र ने दिल्ली को 34-27, डीएवी ने आंध्र प्रदेश को 27-26, एनवीएस ने सीआईएसई को 52-20, मध्यप्रदेश ने बिहार को 38-21, उत्तरप्रदेश ने आसाम को 42-22, पश्चिमी बंगाल ने पांडूचेरी को 41-20 अंकों के अंतर से हराया।
इसी तरह लड़कियों के मैच में हरियाणा ने महाराष्ट्र को 54-36, पश्चिमी बंगाल ने केरला को 38-31, झारखंड ने चंडीगढ़ को 38-17, तमिलनाडू ने सीबीएसईडब्ल्यूएसओ 33-26, उत्तरप्रदेश ने गुजरात को 43-26, दिल्ली ने मध्य प्रदेश को 28-22, बिहार ने आंध्रप्रदेश को 42-27 अंकों के अंतर से हराया।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : गीता हमारे जीवन का सार है : उपायुक्त महावीर कौशिक
(POCO M7 Pro) क्या आप किफायती कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं? अगर हां,…
(iQOO Z9 Lite 5G) टेक मार्केट में कई ऐसे स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिन्हें आप बजट…
(Honor 200 Pro 5G) अगर आप रील्स वीडियो बनाने के शौकीन हैं, तो ये आर्टिकल…
(Samsung Galaxy S24 Ultra) साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग 22 जनवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट…
(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय शहीद महावीर किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन की बैठक का…
(OnePlus 13) अगर आप OnePlus यूजर हैं और नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह…