- नगरवासियों में प्रशासन व विभाग के प्रति रोष, आखिर जनता के पैसों की कब तक होती रहेगी बर्बादी?
(Bhiwani News) लोहारू। अगस्त माह में तत्कालीन वित्त मंत्री जेपी दलाल के प्रयासों से लोहारू में सवा करोड़ की लागत से विशेष तकनीक से मास्टिक लेयर चढ़ाकर सडक़ों का सौंदर्यकरण करवाया गया था। उस समय उनकी तरफ से स्पष्ट निर्देश थे कि किसी भी विभाग को पाईपलाईन बिछाने को काम करना हो तो अभी कर ले बाद में सडक़ों को नहीं उखाड़ा जाएगा। परंतु प्रशासन की लापरवाही के चलते रातों रात हाल ही में बनाई गई सडक़ को स्वर्ण जयंती पार्क के मुख्य गेट के सामने से उखाडक़र यहां पाईपलाईन बिछाई गई।
ऐसे में नगरवासियों में प्रशासन व विभाग की कार्यप्रणाली के प्रति रोष है तथा उन्होंने सवाल उठाया कि एक माह पूर्व बनी इस सडक़ निर्माण से पूर्व भी पाईपलाईन बिछाई जा सकती थी। ऐसे में सवाल यही है कि आखिर जनता के पैसों की बर्बादी कब तक होती रहेगी? रातों रात सडक़ को उखाडकर पाईपलाईन को बिछाना कहीं न कहीं प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा रहा है।
उल्लेखनीय है कि शहर के चार प्रमुख सडक़ मार्ग देवीलाल चौक से रामलीला ग्राउंड तक, रामलील ग्राउंड से शहीद भगत सिंह चौक, शहीद भगत सिंह चौक से मंडी गेट व मंडी गेट से शास्त्री पार्क तक डामर से रोड़ बने हुए थे जो काफी दिनों से खस्ताहाल थे। इन सडक़ मार्गों में बने गड्डे लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए थे। आए दिन लोगों को समस्याओं से दो चार होना पड़ता था। अगस्त माह में शहर की इस समस्या के समुचित समाधान के लिए प्रदेश के तत्कालीन वित्त मंत्री जेपी दलाल ने संज्ञान लेते हुए इन मार्गों को नई तकनीक मास्टिक लेयर से बनाने के निर्देश दिए थे और युद्व स्तर पर कार्य को पूरा किया गया।
परंतु केवल एक माह बीत जाने के बाद जनस्वास्थय विभाग द्वारा रातों रात सडक़ को उखाड़ा गया है। इस पर प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। जनस्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई को लेकर शहर के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर प्रशासन इस प्रकार की लापरवाही कर लोगों को परेशानी में डालने का काम कैसे कर सकता है? शहर के लोगों ने मांग की है कि उच्च अधिकारियों को इस बात पर जनस्वास्थ्य विभाग पर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार का कोई भी काम करवाने से पहले विभाग को सोचना पड़े। परंतु रातों रात सडक़ का उखाडकऱ पाईपलाईन दबाना कहीं न कहीं प्रशासन की लापरवाही की ओर इशारा कर रहा है।
जनस्वास्थ्य विभाग के जेई कपिल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फरटिया रोड़ पर दबाई गई पाईपलाईन को मैन लाईन से जोडऩा था इसलिए कुछ दूरी के लिए सडक़ का उखाड़ा गया है। उन्होंने बताया कि विभाग इसे एक दो दिन में रिपेयर कर देगा ताकी लोगों को किसी प्रकार परेशानी न हो।
यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : कस्बे में लगने वाले जाम से वाहन चालक व दुकानदार परेशान