(Bhiwani News) भिवानी। शिक्षा को संस्कृति से जोड़ने की मुहिम चला रही संस्था सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र (सीसीआरटी) द्वारा आयोजित सांस्कृतिक विविधता कार्यशाला गुवाहाटी में गए हुए हरियाणा के शिक्षकों ने हरियाणवी संस्कृति से पूरे भारत के शिक्षकों को बहुत ही अच्छे तरीके से अवगत करवाया।
कार्यशाला में देश के 12 राज्यों से 90 शिक्षकों ने भाग लिया। हरियाणा के शिक्षकों में भिवानी से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाब ढाणी से संस्कृत प्रवक्ता बजरंग लाल शास्त्री, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जूई खुर्द से हिंदी प्रवक्ता व सलाह प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजबीर शर्मा धारेडू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोंट से नरेंद्र कुमार प्रवक्ता भौतिक विज्ञान, चरखी दादरी से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सारंगपुर से प्रदीप कौशिक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डूडीवाला से एवं सलाह के पूर्व जिला अध्यक्ष लीलू राम, करनाल से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंद्री से ऋषि राम प्रवक्ता रसायन विज्ञान, सिरसा से महावीर चौटाला, दयाराम चौटाला, फतेहाबाद से जेबीटी शिक्षक अनुपमा यादव, कविता बेदी, मंजू, जिला रेवाड़ी से प्रवक्ता जीव विज्ञान विक्टोरिया तथा प्रवक्ता भौतिक विज्ञान अनीता यादव आदि शिक्षकों ने भाग लिया।
शिक्षकों को अन्य राज्यों की संस्कृति से अवगत कराते है सांस्कृतिक विविधता कार्यशाला : राजबीर शर्मा
इस मौके पर सलाह प्रदेश उपाध्यक्ष राजबीर शर्मा धारेडू ने कहा कि सीसीआरटी समय-समय पर इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन करती रहती है, ताकि पूरे भारत के शिक्षक सभी राज्यों की संस्कृति से अवगत हो सकें और अपने छात्रों का ज्ञानवर्धन करें। इससे छात्रों के ज्ञान में भी वृद्धि होगी और विविधता में एकता वास्तव में चरितार्थ होगी। इससे शिक्षा में नवाचार को भी बढ़ावा मिलेगा। यही हमारी सांस्कृतिक विविधता है।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: OPPO K12x 5G पर बेहतरीन डिस्काउंट, देखें फीचर्स