- श्रीबालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस पर प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
(Bhiwani News) भिवानी। धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान करने वाले गुरु गोविंद सिंह एवं उनके साहिबजादे जोरावर सिंह व साहिबजादे फतेह सिंह की सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए गांव कलिंगा स्थित श्री बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वीर बाल दिवस मनाया गया।
जिसमें कविता, भाषण, पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दो वर्ग में आयोजित की गई, जिसमें प्रथम वर्ग में कक्षा 11वीं की छात्रा मुस्कान ने प्रथम स्थान, 9वीं कक्षा की राधिका ने द्वितीय स्थान तथा 9वीं कक्षा की छात्रा पूर्णिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हमें साथ मिलकर बाल दिवस के संदेश को देश के कोने-कोने में लेकर जाना
वही द्वितीय वर्ग में कक्षा चार से नव्या ने प्रथम, 7वीं कक्षा से मोक्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय संचालित रेणुका शर्मा एवं प्राचार्य जेपी तंवर ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि हमें साथ मिलकर बाल दिवस के संदेश को देश के कोने-कोने में लेकर जाना है।
ताकि देश की युवा पीढ़ी साहिबजादों के त्याग एवं बलिदान से प्रेरणा लेकर समाज व राष्ट्रहित की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित हो सकें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में संस्कार एवं राष्ट्र सेवा के भाव पैदा करते है, जिससे वे भविष्य में सभ्य नागरिक बनते है। इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।