Bhiwani News : गांव बड़ेसरा निवासी नकुल मौत मामले में परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

0
115
Bhiwani News : गांव बड़ेसरा निवासी नकुल मौत मामले में परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप
बवानीखेड़ा थाना एसएचओ के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने जाते मृतक के परिजन।
  • मृतक के परिजनों ने तीन युवकों पर हत्या के आरोप लगाकर एसपी को ज्ञापन सौंप की जांच की मांग

(Bhiwani News) भिवानी। जिला के गांव बड़ेसरा निवासी कुलदीप ने थाना बवानीखेड़ा के एसएचओ के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर उसके भाई नकुल के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसके भाई की गांव बड़ेसरा के सुमित व कृष्ण तथा जाटु लोहारी के कपिल ने एक सोची-समझी साजिश के तहत बीते 25 जनवरी को हत्या कर दी गई थी तथा उसे एक सडक़ दुर्घटना का रूप दे दिया था। लेकिन पुलिस इस मामले में ढ़ीली कार्यप्रणाली अपनाए हुए है, जिसके चलते वे न्याय से वंचित है।

पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपे ज्ञापन के माध्यम से मृतक नकुल के भाई कुलदीप ने बताया कि बीते 25 जनवरी को उसके भाई नकुल का शव बड़ेसरा में डिगी की नाली में मिला था। उन्होंने बताया कि जिस दिन उसके भाई नकुल की मृत्यु हुई, उस नकुल को एक सुमित नामक युवक काम पर ले गए था व उस दौरान आरोपी कपिल भी उनके साथ था।

नकुल का किसी लडक़ी से प्रेम प्रसंग था

उन्होंने बताया कि उनके भाई नकुल की मृत्यु बारे जानकारी जुटाने के लिए जब उन्होंने आरोपी सुमित व कपिल ने कोई जानकारी देने की बजाए कुछ ना कुछ बहाने बनाकर मुलाकात से टालते रहे। मृतक के भाई कुलदीप ने बताया कि उसके भाई नकुल का किसी लडक़ी से प्रेम प्रसंग था तथा उस प्रेम प्रसंग से आरोपी खुश नहीं थे तथा आरोपी कृष्ण लडक़ी को नकुल से बात करने के लिए मना करता था।

उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने 19 फरवरी को बवानीखेड़ा थाना में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए कहा कि इस मामले में संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे, ताकि उन्हे न्याय मिल सकें।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता में सीबीएलयू की महिला हैंडबॉल टीम ने जीता सिल्वर पदक