- महिलाओं की आर्थिक व सामाजिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा सरकार : सुरेश ओड
(Bhiwani News) भिवानी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार महिलाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण की दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है, जिसके तहत समय-समय पर महिलाओं के हित की घोषणाएं लागू की जाती है। इसी कड़ी में अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के हरियाणा बजट में महिलाओं के लिए बहुत ही सराहनीय प्रावधान किए है, जिससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा। यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश ओड ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही।
लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 5 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडो लक्ष्मी योजना की घोषणा की है, जिसके तहत राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, इस योजना के लिए 5 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
ओड ने कहा कि इसके अतिरिक्त महिला डेयरी किसानों के लिए एक लाख रुपये तक के ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा की घोषणा की गई है, यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में तीन लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों की विश्वविद्यालयों में बीएससी कोर्स में पढ़ रही लड़कियों की ट्यूशन फीस माफ की जाएगी।
इसके अलावा कल्पना चावला स्कॉलरशिप के तहत छात्राओं को एक लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन प्रावधानों के माध्यम से हरियाणा सरकार महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे राज्य में महिलाओं का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : एडीसी एवं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मुनीश नागपाल स्वागत करते हुए संदीप खरकिया