(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन महासचिव बबीता ने बताया कि 7 से 9 फरवरी तक देहरादून में खेले जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा नेटबॉल ट्रेडिशनल की टीमों ने पुरूष व महिला दोनों वर्ग ही टीमों ने फाईनल में प्रवेश किया। हरियाणा नेटबॉल ट्रेडिशनल में महिला वर्ग की टीम का प्रथम मैच पंजाब के बीच खेला गया, जिसमें हरियाण टीम ने 52-44 के अंतर से जीत हासिल की।
हरियाणा की टीम ने 52-46 के अंतर से जीत हासिल की
दूसरा मैच हरियाणा व केरला की टीम के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा की टीम ने 42-41 के अंतर से जीत हासिल की। तीसरा मैच हरियाणा व उत्तराखंड के टीम के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा की टीम ने 52-46 के अंतर से जीत हासिल की। वही चौथा मैच व सेमी फाइनल हरियाणा व तेलंगाना की टीम के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा की टीम ने 48-43 के अंतर से जीत हासिल करते हुए फाईनल में प्रवेश किया।
उन्होंने बताया कि हरियाणा नेटबॉल की पुरूष वर्ग की टीम का पहला मैच हरियाणा व हिमाचल के बीच खेला गया हरियाणा टीम ने 52-41 अंक जीत हासिल की दूसरा मैच हरियाणा व राजस्थान के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा ने 60-48 के अंक से जीत हासिल की, तीसरा मैच हरियाणा व तेलंगाना के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा ने 57-45 के अंतर से जीत हासिल की।
वही चौथा व सेमी फाइनल मैच में हरियाणा व दिल्ली के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा टीम ने 56-53 के अंतर से जीत हासिल की और फाईनल में प्रवेश किया। हरियाणा नेटबॉल की पुरूष व महिला की टीमों की उपलब्धि पर हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की महाससचिव बबीता ने टीम कोच, मैनेजर व खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हे पूरा विश्वास है कि हरियाणा नेटबॉल की टीमें इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक लेकर ही लौटेंगी।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : जेसीआई भिवानी स्टार के जोन-10 की दो दिवसीय ऑफिसर ट्रेनिंग सेमिनार का समापन