Bhiwani News : लोहारू शहर के सुभाष ढाणी में बगैर ढक्कन के नाले दे रहे हादसों को न्यौता

0
133
In Subhash Dhani of Loharu city, drains without covers are inviting accidents
सुभाष ढाणी में खुले पड़े नाले दिखाते स्थानीय निवासी।
  • लोगों ने समुचित समाधान की मांग की

(Bhiwani News) लोहारू। फरटिया रोड़ स्थित सुभाष ढाणी के वार्ड नंबर 12 में बगैर ढक्कन के नाले इन दिनों हादसों को न्यौता दे रहे हैं। इसके कारण राहगीर ही नहीं बेसहारा पशु भी आए दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं। हादसों का सबब बन रहे नाले की ओर कोई प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। वार्ड के अनेक स्थानों पर बने हुए बड़े और गहरे नाले बगैर ढक्कन के हैं। इससे हमेशा हादसा होने का भय बना रहता है। जिसको लेकर सुभाष ढाणी के लोगों में खासा रोष देखने को व्याप्त है।

साफ सफाई व देखरेख का जिम्मा भी नपा प्रशासन का

उल्लेखनीय है कि नपा प्रशासन की ओर से शहर में अनेक स्थानों पर पानी की निकासी को लेकर नाले का निर्माण किया गया है। जिनकी साफ सफाई व देखरेख का जिम्मा भी नपा प्रशासन का है। वहीं अनेक जगह ऐसी है जहां सफाई कर्मचारी ही नाले की सफाई या गंदगी निकालने के बाद ढक्कन नहीं लगाते जो कहीं कहीं जलभराव गंदगी को बढ़ावा देता है। बारिश के दिनों में बाढ़ जैसे हालात पैदा होते हैं। बरसात में प्रशासन के पानी को लेकर हाथ पांव फूल जाते हैं। स्थानीय नागरिक संतलाल, प्रदीप, जगबीर, रमेश, बिंटू, सुरेश, राजेंद्र, रोशनी देवी, कृष्णा, सुमन, अनीता, राजवंती, सुरेश देवी, संजय देवी ने बताया कि अब अनेक जगहों पर भी नाले के ढक्कन नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ रही हैं। सुभाष ढाणी में मैन सडक़ और गलियों में बने नाले जो बगैर ढक्कन के हैं हादसों का पर्याय बन चुके हैं।

नाले के ऊपर ना ढक्कन रखे हुए हैं और एकाध ढक्कन है तो वो भी नाले में ही गिरा हुआ है। जो समस्या को दोगुना कर रहा है। नाले के ऊपर या तो ढक्कन लगाए ही नहीं गए या गायब हैं। भावठड़ी रेलवे अंडरपास के नीचे से शहर में आने वाले वाहनों सहित हर रोज आवागमन करने वाले राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। नालों पर ढक्कन नहीं होने के कारण रात्रि के समय राहगीर कॉलोनी के बच्चे अक्सर गिरकर चोटिल हो जाते हैं। प्रशासन से भी कॉलोनी वासियों ने अनेक बार समाधान की गुहार लगाई हैं लेकिन समस्या का अब तक कोई हल नहीं निकला।

बॉक्स: नपा सचिव तेजपाल सिंह तंवर ने बताया कि विगत दिनों जनस्वास्थ्य विभाग क्षरा फरटिया रोड़ सहित शहर के विभिन्न सडक़ मार्गों को उखाडक़र पानी की पाइप लाईन बिछाई गई थी। इस दौरान कहीं कहीं नाले टूट गए थे जिनकी रिपेयर करवाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि यदि इसके बाद भी कहीं नालों टूटे हैं या फिर ढक्कन नहीं है उनको ठीक करवाकर ढक्कन लगवा दिए जाएंगे।

 

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : सतनाली में बंदरों के आतंक से लोग परेशान, दिनभर उत्पात मचाते है बंदर