Bhiwani News : सिवानी क्षेत्र में हिसार-राजगढ़ रोड़ व सिवानी-राजगढ़ रोड़ पर मौजा बड़वा में अवैध निर्माण को तोड़ा

0
67
Bhiwani News : सिवानी क्षेत्र में हिसार-राजगढ़ रोड़ व सिवानी-राजगढ़ रोड़ पर मौजा बड़वा में अवैध निर्माण को तोड़ा
हिसार-राजगढ़ रोड़ व सिवानी-राजगढ़ रोड़ पर अवैध निर्माण को गिराती जेसीबी मशीन।

(Bhiwani News) भिवानी। उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि अवैध निर्माण करने का किसी को अधिकार नहीं है। जिला में कहीं भी सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न करें। उपायुक्त ने बताया कि नगर योजनाकार विभाग द्वारा जिला भिवानी नियंत्रित सिवानी क्षेत्र में हिसार-राजगढ़ रोड व सिवानी-राजगढ़ रोड़ पर मौजा बड़वा में अवैध निर्माण हटाने का अभियान चलाया गया।

अवैध निर्माण हटाने का अभियान चलाया

इस अभियान के दौरान जेसीबी मशीन से इंटरलॉक टाइल रोड़, कच्चे रोड़, डीपीसी व डिमार्केशन आदि अवैध निर्माण को तोड़ा गया। अवैध निर्माण हटाओ अभियान के तहत विभाग द्वारा जिला के सिवानी क्षेत्र में हिसार-राजगढ़ रोड़ व सिवानी-राजगढ़ रोड पर मौजा बड़वा में अवैध निर्माण हटाने का अभियान चलाया।

जिला भिवानी नियंत्रित क्षेत्र सिवानी के हिसार-राजगढ़ रोड पर दो एकड़ में फैली अवैद्य कॉलोनी में 9 डीपीसी, कच्चे रास्तों को तोड़ा गया व इसके अतिरिक्त सिवानी-राजगढ़ रोड़ पर मौजा बड़वा में डेढ़ एकड़ में फैली एक अवैध कालोनी से इंटरलोक टाईल रोड व डीर्माकशेन को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया।

इस दौरान जिला नगर योजनाकार द्वारा लोगों को समझाया गया कि आम जन अवैध कॉलोनियों में प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में न आयें व अवैध कालोनियों में प्लॉट न खरीदे तथा शहरी क्षेत्र, नियंत्रित क्षेत्र एवं अनुसूचित सडक़ों की हरित पट्टी में किसी भी तरह का निमार्ण कार्य न करें तथा वैद्य निर्माण करने से पूर्व विभागीय अनुमति लेना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भिवानी के अतिरिक्त उपायुक्त हर्षित कुमार ने जारी किए सख्त आदेश