Bhiwani News : पूर्णपुरा गांव में सूखे पड़े है पीने के पानी व पशुओं के लिए तालाब

0
69
Bhiwani News : पूर्णपुरा गांव में सूखे पड़े है पीने के पानी व पशुओं के लिए तालाब
सूखे पड़े तालाब भरने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण।
  • खाली तालाब पर पानी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन

(Bhiwani News) भिवानी। जनसंघर्ष समिति भिवानी ने पूर्णपुरा गांव में पीने के पानी व पशुओं के लिए तालाब नहरी पानी से भरवाने की मांग को लेकर खाली तालाब पर ग्रामीणों की तरफ से भारी प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन व पानी की मांग को लेकर जन संघर्ष समिति के संयोजक व भिवानी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश गांव में पहुंचे और उन्होंने लोगों की समस्या बारे जानकारी ली।

पानी का भंयकर संकट

सभी गांव के किसान मजदूरों ने बताया कि उनके गांव में पीने के पानी व पशुओं के लिए पानी का भंयकर संकट है और उनके तालाब खाली पड़े हैं, उनकी कोई सुनवाई नहीं है। गांव के सरपंच प्रतिनिधि चांदवीर ने बताया कि गांव के तालाब में पानी आपूर्ति हेतु पाईप लाईन डालने का प्रस्ताव पिछली सरकार ने 4643000 रुपये का पास कर दिया था।

इसको लेकर गांव की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सभा सांसद किरण चौधरी से मुलाकात करके गांव की समस्या बारे अवगत कराया था , तब उन्होंने कहा कि सरकार के पास बजट नहीं है।

इस कारण से हमारे तालाब सूखे पड़े हुए है। कामरेड ओम प्रकाश ने ग्रामीणों की समस्या को लेकर कार्यकारी अभियन्ता सिंचाई विभाग से बात की , तो उन्होंने पानी की कमी बताते हुए कहा कि वे हर संभव कोशिश करेंगे कि गांव का तालाब भरवाया जाए। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व राज्य सरकार को आगाह किया है कि उनके खाली पड़े ताताब को तुरन्त भरवाया जाए, अन्यथा समस्त गांववासी जिला उपायुक्त कार्यालय के सामने आकर बड़ा प्रदर्शन करेंगे व धरने पर बैठने के लिए मजबूर होंगे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : व्यापारी का अपहरण के मामले में हिस्ट्री शीटर हंसा अपने साथी सहित गिरफ्तार