Bhiwani News :लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदान का प्रयोग जरूर करें: वत्स

0
200
In a democratic system, one must exercise his vote: Vats
फरटिया ताल में मतदान के लिए जागरूक करते हुए राजीव वत्स।

(Bhiwani News) लोहारू। लोहारू विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मनोज कुमार दलाल के दिशा निर्देश पर स्वीप अभियान के तहत शुक्रवार को फरटिया ताल अनुसूचित जाति चौपाल में  मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप टीम के नोडल अधिकारी राजीव वत्स ने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से लोकतंत्र के महापर्व में शत-प्रतिशत मतदान के लिए आमजन को जागरूक करने के अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त आधार प्रदान करने में एक-एक मत की अहमियत है। ऐसे में मतदाताओं को जागरूक कर जिम्मेदारियों का पालन सुनिश्चित करें। राजीव वत्स ने कहा कि अपने घर गांव और आस-पास के गांवों में लोगों को मतदान करने के लिये प्रेरित करें। बीपीएम सोमबीर शर्मा कहा की मतदान के लिए सभी काम छोडक़र वोट डालना जरूरी है। इस अवसर पर रैली में सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो नारो के द्वारा मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर स्वीप टीम से वीरेंद्र एसबीएम सुपरवाइजर सुशीला अनिता स्वछाग्रही मोनिका एवं स्वयं सहायता समूह सदस्य आदि उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : हकेवि के राजनीतिक विज्ञान विभाग में दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित