Bhiwani News : शहर की सुंदरता में सामाजिक संस्थाओं का अहम योगदान : उपायुक्त

0
214
Important contribution of social organizations in the beauty of the city: Deputy Commissioner
शहर का निरीक्षण करते उपायुक्त महाबीर कौशिक।

(Bhiwani News) भिवानी। उपायुक्त महावीर कौशिक ने शनिवार को शहरी स्थानीय निकाय अधिकारियों को साथ लेकर शहर में विशेषकर सरकुलर रोड़ पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने सरकुलर रोड़ पर अस्थाई रूप से बनाए गए कचरा प्वाइंट को समाप्त करने व शहर में नियमित रूप से सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने में सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लें। शहर को सुंदर बनाने में स्वयंसेवी-सामाजिक संस्थाओं का अहम योगदान होता है। सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान उपायुक्त ने कहा कि मंदिर, स्कूल और अस्पताल के पास गंदगी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मंदिर में लोग श्रद्धा भाव के साथ भगवान को याद करने आते हैं।

वहीं दूसरी ओर सामान्य अस्पताल में बीमार लोग उपचार के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल के पास गंदगी होने से संक्रामक बीमारियां होने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में यहां पर गंदगी नहीं का आलम नही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों में जागरूकता लाई जाए। उपायुक्त ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने में जिला प्रशासन भरपूर प्रयास कर रहा है। जिला प्रशासन का हर संभव प्रयास है कि शहर में बनाए गए सभी अस्थाई कचरा प्वाइंट बंद हों, इसके लिए सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी जरूरी है। सामाजिक व स्वयं सेवी संस्थाओं व जागरूक युवा संगठनों को चाहिए कि वे शहर को निर्मल और स्वच्छ बनाने में आगे आएं।