Bhiwani News : हुड्डा की सरकार बनी तो नौकरियों सहित सभी सुविधाएं रोहतक जिले को मिलेंगी: जेपी दलाल

0
194
If Hooda's government is formed, Rohtak district will get all the facilities including jobs: JP Dalal
जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीण जनसभा को संबोधित करते वित्त मंत्री जेपी दलाल।
  • एक बार और कलम की ताकत दे दो सवाया करके लौटाऊंगा : दलाल

(Bhiwani News ) लोहारू। वित्त मंत्री जेपी ने कहा कि जेपी दलाल है तो लोहारु की नहरों में पानी है, बिना जेपी दलाल लोहारू में पानी नहीं। उन्होंने कहा कि वे किसान के बेटे हैं। किसान, मजदूर और गरीब की सभी समस्याओं को जानते हैं। उन्होंने अपने हाथों से कृषि कार्य भी किया है लेकिन ठेकेदार अपनी स्वार्थ सिद्धि के रोहतक का राज चाहते हैं तथा हुड्डा को मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष के कांग्रेस शासन काल के दौरान मुख्यमंत्री रहते हुए हुड्डा ने भिवानी के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया।

कांग्रेसी नेता कभी हल्का लोहारू व जिला भिवानी का भला नहीं कर सकती

लोहारू सहित पूरे जिला भिवानी को मिलने वाला बिजली व पानी का हक कभी पूरा नहीं दिया। आज भी हुड्डा भिवानी जिलों को पूरा पानी व बिजली देने की बात नहीं कर रहे हैं। इसे साबित होता है कि कांग्रेसी नेता कभी हल्का लोहारू व जिला भिवानी का भला नहीं कर सकती। यदि हुड्डा का सूत बैठ भी गया तो नौकरियां सहित सभी सुविधाएं रोहतक जिले के लोगों को मिलेंगी। उन्होंने कहा कि हुड्डा ने राजवीर ठेकेदार को लोहारू के वोटों का ठेका दे रखा है। यदि उनकी मंशा पूरी भी हो जाती है तो ठेकेदार पहले अपना खर्चा पूरा करेगा जनहित से उसे कोई लेना देना नहीं है। भाजपा शासन में लोहारू प्रदेश में अव्वल विकसित हल्के में शामिल हुआ है। पहले लोहारू में मोटा अनाज भी नहीं होता था आज पूरा नहरी पानी मिलने से लोहारू के बालू के बड़े बड़े टिल्लो के ऊपर ईख, धान व बागवानी की फैसले लहरा रही है। कांग्रेस पार्टी को निश्चित तौर पर हार का सामना करना ही पड़ेगा। उन्होंने लोगो से आग्रह किया कि एक बार और कलम की ताकत दे दो, सवाया करके दिखाऊंगा। वित्त मंत्री जेपी दलाल रविवार को गांव ढाणी भाकरा, बुधसैली, मोतीपुरा, सिवानी, किकराल, देवसर, ढाणी सिलावाली तथा लीलस गांवो में ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। वित्त मंत्री ने सेठ मेघराज जिंदल राजकीय महाविद्यालय के सामने छात्र नेता सिंधू द्वारा आयोजित युवाओं के कार्यक्रम को भी संबोधित किया। वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हर क्षेत्र का बिना भेदभाव सर्वांगीण विकास करवाया है। हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य किया है। इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता खुद जेपी दलाल समझकर चुनाव लड़े और भारी बहुत से कमल को विजय बनाएं ताकि क्षेत्र में और अधिक विकास करवाया जा सके।  प्रदेश में एक बार फिर से पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी और लोहारू हल्के में और अधिक तेज गति से विकास कार्य करवाए जाएंगे। गांवों में वित्त मंत्री का ग्रामीणों ने पगड़ी और फूल मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया और वित्त मंत्री को फलों से तोला गया। वित्त मंत्री को ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल के काफिले के साथ सभास्थल तक लाया गया। ग्रामीणों ने दोबारा लोहारू विधानसभा क्षेत्र से रिकॉर्ड मतों से जीतने का आश्वासन दिया। इस दौरान अनेक कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं उपस्थित रही।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : उचाना को छोड़ जिले में अभी तक नही बनी कोई महिला विधायक