Bhiwani News : क्षतिग्रस्त पेयजल पाइपलाइन से रोजाना सैंकड़ों लीटर पानी हो रहा बर्बाद

0
140
Hundreds of liters of water are being wasted every day due to damaged drinking water pipeline
स्थानीय बस स्टैंड के मेन गेट के सामने टूटी पड़ी पाइप लाइन।
  • जनस्वास्थ्य विभाग नहीं ले रहा संज्ञान

(Bhiwani News) लोहारू। जनस्वास्थ्य विभाग की एक तरफ जल संरक्षण की मुहिम तो दूसरी तरफ जिम्मेदारों की अनदेखी से पानी की बर्बादी हो रही है। बस स्टेंड के ठीक मैन गेट के सामने टूटी पाइप लाइन से काफी दिनों से पानी बर्बाद हो रह है, लेकिन जिम्मेदार मरम्मत की सुध नहीं ले रहे हैं। बस स्टैंड के मेन गेट के सामने जलभराव होने से हर पल हादसे का खतरा मंडराता रहता है। यहां से निकलने वाले यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आसपास के दुकानदारों ने प्रशासन से इसके समाधान की मांग की है।

बस स्टेंड के मेन गेट के सामने पाइप लाइन के लीकेज हो जाने कारण रोजाना सैकड़ों लीटर पानी की बर्बादी हो रही

उल्लेखनीय है कि शहर के लोगों को स्वच्छ व शुद्ध जल मुहैया करवाने के लिए लोहारू शहर को कनाल बेस स्कीम से जोड़ा गया है। आईबीएस यानी इंटरमीडिएट बुस्टिंग स्टेशन सहित 6 बुस्टिंग स्टेशन, दादरी रोड़ बुस्टिंग स्टेशन, भगत सिंह चौक बुस्टिंग स्टेशन, जल तरंग बुस्टिंग स्टेशन, लोको कॉलोनी बुस्टिंग स्टेशन, फरटिया रोड़ बुस्टिंग स्टेशन बनाए गए हैं और नई पाइप लाइन डाली गई है। परंतु स्थानीय बस स्टेंड के मेन गेट के सामने पाइप लाइन के लीकेज हो जाने कारण रोजाना सैकड़ों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। मजे की बात यह है कि यहां से रोजाना प्रशासनिक अधिकारियों व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का आवागमन रहता है परंतु किसी का भी इस ओर ध्यान नहीं है। दुकानदार मुकेश, सोमवीर, राजपाल, सुरेंद्र, पवन कुमार, प्रमोद कुमार, दीपक, नवीन आदि का कहना है कि पानी लीकेज काफी समय से हो रहा है

कोई भी सुध लेने वाला नहीं

इसके लिए कई बार मौखिक रूप से विभाग को अवगत करवाया जा चुका है परंतु कोई भी सुध लेने वाला नहीं है। उन्होंने प्रशासन से इसके समाधान की मांग की है। उन्होंने बताया कि पानी की आपूर्ति वाली पाइप लाइन टूटी पड़ी हुई है। सडक़ के किनारे पाइप लाइन टूट जाने और पानी बहने से एक ओर जहां गंदगी फैल रही है। वहीं पानी की आपूर्ति बंद होने के बाद यह गंदा पानी वापस पाइप लाइनों में पहुंच जाता है। दोबारा सप्लाई में ये घरों तक जाता है। इससे संक्रमण फैलने का डर लोगों को सताता है।

जनस्वास्थ्य विभाग के जेई कपिल ने बताया कि पाइप लाइन टूटने की बात उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने बताया कि यहां से किसी ने पानी का कनेक्शन लिया हुआ होगा वह लीकेज हो सकता है इसके लिए संबंधित को नोटिस दिया जाएगा। नोटिस के बाद भी ठीक नहीं करवाया जाता है तो कनेक्शन काट दिया जाएगा। वहीं यदि पाइप लाइन में लीकेज होगा तो इसे तुरंत ठीक करवा दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : जनसंचार में थ्योरी के साथ व्यवहारिक प्रशिक्षण जरूरी : प्रो. सिन्हा