(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय नेहरू पार्क स्थित शहीद स्मारक पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वही इसके उपरांत राष्ट्रीय सम्मान ट्रस्ट के तत्वावधान में पूर्व सैनिक शहीद स्मारक पर एकत्रित हुए तथा पुलवामा हमले की याद में दीप प्रज्वलित किए। इस मौके पर राष्ट्रीय सम्मान ट्रस्ट के संस्थापक नेत्रपाल तंवर ने कहा कि आज का युवा 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाता है, जबकि वेलनटाईन डे अंग्रेजों का कार्यक्रम है, जो कि पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ावा देता है।

विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शहीद स्मारक पर दीप प्रज्वलित कर पुलवामा शहीदों को किया नमन

जबकि इस दिन हमारे 44 जवान शहीद हो गए थे तथा देश के प्रत्येक नागरिक को चाहिए कि वह 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में ना मना कर शहीदों की याद में इस दिवस को मनाए, ताकि देश की रक्षा एवं सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के प्रति सम्मान भाव प्रकट किया जा सकें। हमारा अपना फाउंडेशन से पहुंचे पूर्व सैनिक महेश चौहान ने भिवानी के समस्त पूर्व सैनिकों की तरफ से सरकार से मांग की कि भारत सरकार व राज्य सरकार 14 फरवरी को काला दिवस घोषित कर इस दिन पूर्ण अवकाश घोषित करें।

इस मौके पर नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने कहा कि शहीदों को श्रद्धांजलि देना सिर्फ एक दिन की बात नहीं, बल्कि उनके बलिदान को जीवन भर याद रखने और उसे सम्मान देने की निरंतर प्रक्रिया होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें याद दिलाता है कि सुरक्षाबलों की सतर्कता और बलिदान के कारण ही हम सुरक्षित हैं। यह आम नागरिकों को भी देश की रक्षा और आंतरिक सुरक्षा के प्रति जागरूक करता है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पैदल स्कूल जा रही छात्रा को डंपर ने टक्कर मारकर किया घायल

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : जिला स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में सिसोठ की चंचल ने पाया दूसरा स्थान, ग्राम पंचायत ने किया सम्मान