- मंत्री रणबीर गंगवा व विधायक घनश्याम सर्राफ बने पिछड़ों व वंचितों की आवाज : मामनचंद प्रजापति
(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय मिनी बाईपास स्थित एक नीजि पैलेस में सर्व समाज की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन मामनचंद प्रजापति ने की। बैठक के दौरान आगामी 12 जनवरी को प्रदेश के जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग मंत्री रणबीर गंगवा व विधायक घनश्याम सर्राफ के सम्मान समारोह को रूपरेखा तैयार की गई।
समारोह को सफल बनाने एवं कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर बैठक में चर्चा की गई
जिसमें सभी गणमान्य लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन मामनचंद प्रजापति ने कहा कि 12 जनवरी को स्थानीय नई अनाज मंडी में केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा एवं विधायक घनश्याम सर्राफ का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस सम्मान समारोह को सफल बनाने एवं कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर बैठक में चर्चा की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस समारोह को सफल एवं भव्य बनाने के लिए शहर के प्रत्येक नागरिक को आमंत्रित किया जाएगा, जिसके लिए टीम बनाकर निमंत्रण अभियान चलाकर जोर-शोर से कार्यक्रम का प्रचार भी किया जाएगा। मामनचंद प्रजापति ने कहा कि इसके लिए जल्द ही गणमान्य लोगों को जिम्मेवारियां भी सौंपी जाएगी।
उन्होंने कहा कि केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा एवं विधायक घनश्याम सर्राफ सर्व समाज के नेता है, जिन्होंने हमेशा पिछड़ों एवं वंचित वर्ग की आवाज उठाने का काम किया है। जिसके चलते प्रदेश भर में उनकी छवि काफी लोकप्रिय रही है तथा उसी छवि ने रणबीर गंगवा को तीसरी बार तथा घनश्याम सर्राफ को चौथी बार विधायक बनाने का काम किया है। रणबीर गंगवा ने बरवाला विधानसभा क्षेत्र में पहली बार कमल का फूल खिलाने का काम किया।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : विधायक ने कार्यकर्ताओं संग सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 117वां संस्करण