- पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल ने रैली स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
- रैली के प्रति कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह, पूरे भारतवर्ष में जाएगी रैली की गूंज
लोहारू। पूर्व वित्त मंत्री एवं लोहारू से भाजपा प्रत्याशी जेपी लाल ने कहा कि भारत के गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक अमित शाह 17 सितंबर को लोहारू हलके से हरियाणा में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह की 17 सितंबर को लोहारू हलके के बहल के खेल स्टेडियम में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। रैली के लिए सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए है। भाजपा प्रत्याशी जेपी दलाल ने सोमवार को बहल के खेल स्टेडियम में आयोजित होने वाली रैली स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पार्टी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। दलाल ने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होगी तथा पूरे प्रदेश और देश में रैली की गूंज जाएगी।
भाजपा सरकार की कल्याणकारी नीतियों ने हर व्यक्ति के जीवन को खुशहाल बनाया
इसके बाद भाजपा प्रत्याशी जेपी दलाल सोमवार को बहल में कार्यकर्ताओं की बैठक को भी संबोधित किया। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिए की अमित शाह की रैली में आने वाले किसी भी कार्यकर्ता को कोई दिक्कत नहीं होनी दी जाएगी। बैठने की समुचित व्यवस्था की गई हैं। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग सेक्टर बनाए गए हैं। प्रेस गैलरी स्थापित की जाए। पेयजल की व्यवस्था की गई है। दूरदराज से आने वाली गाडिय़ों के लिए पार्किंग की सही व्यवस्था की गई है। वीवीआईपी, वीआईपी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के लिए अलग-अलग स्टेज बनाई गए हैं। लोहारू से बीजेपी प्रत्याशी जेपी दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार की कल्याणकारी नीतियों ने हर व्यक्ति के जीवन को खुशहाल बनाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सोच रचनात्मक एवं सकारात्मक है। सरकार ने जीरो टॉलरेंस के मानक को अपनाया और इसका सीधा लाभ प्रदेश के आम परिवार को दिया है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के योग्यता के आधार पर नौकरियां देने का काम किया है। जेपी दलाल ने कहा कि पिछले 5 साल में खूब पानी मिला, मुआवजा मिला, फसलों का अच्छा भाव मिला, बिना भेदभाव की नौकरियां मिली है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का किसान समर्थ हो रहा है, हरियाणा के आम आदमी की दिन प्रतिदिन आमदनी बढ़ रही है। इस दौरान अनेक कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं उपस्थित रही।