Bhiwani News : चौ. बंसीलाल कॉलेज के इतिहास विभाग में हॉबी क्लब गतिविधि संपन्न

0
79
Bhiwani News : चौ. बंसीलाल कॉलेज के इतिहास विभाग में हॉबी क्लब गतिविधि संपन्न
हॉबी क्लब कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य।

(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय चौ. बंसीलाल कॉलेज लोहारू के इतिहास विभाग में प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार की अध्यक्षता में एमए इतिहास की पूर्वार्ध और उत्तरार्ध कक्षाओं के लिए हॉबी क्लब गतिविधि आयोजित की गई। इस गतिविधि में कॉलेज विद्यार्थियों ने अपनी रूचि के अनुसार व्यंजन तैयार किए।

हॉबी क्लब में कुकिंग को चुनते हुए अलग-अलग समूह बना कर विभिन्न व्यंजन तैयार किए

विभागाध्यक्ष डॉ. सुखवीर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम में हॉबी को विषय के रूप में शामिल किया गया है जिसके अन्तर्गत विद्यार्थियों ने हॉबी क्लब में कुकिंग को चुनते हुए अलग-अलग समूह बना कर विभिन्न व्यंजन तैयार किए।

प्राध्यापिका डॉ. राजबाला के निर्देशन में विद्यार्थियों ने सुरुचिपूर्ण तरीके से विभिन्न व्यंजन तैयार किए। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न व्यंजनों का आकलन इतिहास विभाग के प्रोफेसर अनिरुद्ध पूनियां, डॉ. अजय वशिष्ठ, डॉ. अंजू, डॉ. अशोक तथा डॉ. वीरेंद्र ने किया। इस गतिविधि के आयोजन में रिंकू, मुकेश, अनुराग पुष्पा, पिंकी, प्रमिला, कविता, सुशीला, प्रियंका, नितिका आदि विद्यार्थियों ने विशेष सहयोग दिया ।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : जवाहरनगर में खेत में लगी आग से 6 एकड़ की गेहूं की लाखों रुपए की फसल जलकर राख