Bhiwani News : मांगों को लेकर एचकेआरएनएल कर्मियों ने काले रिबन लगाकर जताया रोष

0
117
HKRNL personnel expressed their anger by putting black ribbons on demands
मांगों को लेकर काले रिबन लगाकर रोष प्रकट करते एचकेआरएनएल कर्मी।
(Bhiwani News) लोहारू। स्वास्थ्य विभाग में एचकेआरएनएल के तहत कार्यरत कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वीरवार को नगर के उप नागरिक अस्पताल में काली पट्टी बांधकर सरकार के विरुद्ध रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान एचकेआरएनएल कर्मियों ने बताया कि सरकार उनकी मांगों को पूरा करने के प्रति गंभीर नहीं है तथा उनकी मांगों की निरंतर अनदेखी की जा रही है। उनकी मांग है कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एचकेआरएनएल कर्मियों को सरकार की रेगुलराईजेशन पॉलिसी में शामिल किया जाए।
पलंबर, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, लिफ्ट ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर को लेवल 1 से लेवल 3 में शामिल किया जाए। महिला कर्मियों को 20 कैजुअल लीव, मेडिकल लीव व कैजुअल लीव से कैपिंग हटाने, एक जोन, एक लेवल, एक एक्सपीरियंस के कर्मचारी को समान वेतन सहित अन्य मांगे शामिल है। उन्होंने बताया कि मांगों को लेकर आज काले रिबन लगाकर सांकेतिक रोष प्रकट किया गया है यदि इसके बाद भी सरकार नहीं मानी तो 24 जुलाई को जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे जाऐंगे। इसी कड़ी में 25 से 29 जुलाई तक विधानसभा सदस्यों व सांसदों को ज्ञापन सौंपकर मांगों से अवगत करवाया जाएगा। इसके बाद प्रदेशभर के एचकेआरएनएल कर्मियों द्वारा 4 अगस्त को करनाल में सरकार के विरुद्ध कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, समान काम समान वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन के साथ मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर रमेश कुमार, आबिद खान, अमरीक, संजय, रवि शर्मा, कपिल, गौतम डूडी, प्रीतम, कर्मबीर, रणजीत, रोशनी, सुमन, रेणु सहित अनेक एचकेआरएनएल कर्मी मौजूद रहे।