(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय के रेड रिबन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में शहर की झुग्गी बस्तियों में एचआईवी, एड्स जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का नेतृत्व प्रकोष्ठ की संयोजक सहायक प्राध्यापक पिंकी ने किया।

इस जागरूकता अभियान की अध्यक्षता कार्यकारी प्राचार्य डॉ. उमेद जांगड़ा ने की। उनके साथ डॉ. पूनम, सोनिका, सुमन, और रमेश कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई। अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित और हाशिये पर रहने वाले वर्ग को एचआईवी, एड्स के प्रति जागरूक करना और इससे बचाव के उपायों की जानकारी प्रदान करना था।

कार्यक्रम महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया

कार्यक्रम में उपस्थित टीम ने जनसमुदाय को एचआईवी संक्रमण के कारणों, लक्षणों, और इससे बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही, लोगों को सुरक्षित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों जैसे पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन और जागरूकता रैली में हिस्सा लिया।

उनके उत्साह ने पूरे अभियान में ऊर्जा का संचार किया और समुदाय के अन्य सदस्यों को प्रेरित किया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय, लोहारू का यह प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होगा। कार्यक्रम में झुग्गी बस्ती के लोगों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और जागरूकता को बढ़ावा देने के इस प्रयास की सराहना की।

यह भी पढ़ें : Jind News : उचाना में दुकानों के सामने खींची नपा ने लक्ष्मण रेखा