• बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार उठाएं कूटनीतिक कदम

(Bhiwani News) लोहारू। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार व ज्यादतियों के विरोध में लोहारू क्षेत्र के हिंदू संगठनों व गणमान्य लोगों ने विरोधस्वरूप स्थानीय स्वर्ण जयंती पार्क में बैठक का आयोजन किया। बैठक में हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदू व अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रही लक्षित हत्या, लूटपाट, आगजनी, महिलाओं के साथ जघन्य अपराध तथा मंदिरों व धार्मिक संस्थाओं पर किए जा रहे हमलों पर रोक लगाने तथा अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की तथा नगर में रोष प्रदर्शन कर एसडीएम मनोज दलाल को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने बताया कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद कुछ असामाजिक तत्वों, कट्टरपंथियों द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से वहां की सत्ता पर कब्जा कर लिया गया तथा इसके बाद आरक्षण के नाम पर शुरू हुआ आंदोलन कट्टरपंथियों के हाथ में चला गया और धर्म के नाम पर दंगे भडक़ाए गए। वहां का अल्पसंख्यक समुदाय जैन, बौद्ध सिख, ईसाई, हिंदू आज असुरक्षित व भय के माहौल में रह रहे है।

अल्पसंख्यकों की सरेआम हत्या की जा रही

वहां हो रहे दंगों में विशेषकर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है जिससे न केवल उनकी धार्मिक स्वतंत्रता और मौलिक अधिकार खतरे में हैं। वहां अल्पसंख्यकों की सरेआम हत्या की जा रही है। जबरन धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है, महिलाओं के साथ दुराचार हो रहा है, अल्पसंख्यकों के पूजा स्थलों को नष्ट किया जा रहा है, देवमूर्तियों को खंडित किया जा रहा है। हिंदुओं की संपत्तियों पर कब्जे किए जा रहे है। इन घटनाओं पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी चुप है जिससे हिंदू समाज में गहरा आक्रोश है।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करें व बांगलादेश पर अंतरराष्ट्रीय दबाव डाले

शांतिपूर्वक तरीके से विरोध करने पर इस्कॉन मंदिर के पुजारी चिन्मय कृष्णदास जी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उनकी मांग है कि भारत सरकार इस मामले को प्राथमिकता व कूटनीति के आधार पर हिंदू सहित सभी अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करें। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करें व बांगलादेश पर अंतरराष्ट्रीय दबाव डाले। भारत में आने वाले सभी अल्पसंख्यक हिंदू शरणार्थियों को संरक्षण और पुनर्वास प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

बांग्लादेश में धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों का सख्ती से पालन करवाया जाए। इस्कॉन मंदिर के पूज्य संत श्री चिन्मय कृष्णदास जी को शीघ्र रिहा किया जाए। इस अवसर पर महंत विकास गिरी, महंत भोलागिरी, महंत आत्मानंद गिरि, कमलेश भोडूका, विजय शेखावत, वासु मतानी, जितेंद्र जिंदल, प्रदीप सैनी, अनिल जोशी, सुभाष सैनी, सुनील पहाड़ी, रविंद्र शास्त्री, संजय वर्मा, बजरंग सिंह, रामकिशन टीकेवाला, प्रवींद्र श्योराण, वेद प्रकाश, रोहताश आर्य सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : बंगला देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के रोष स्वरूप हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन