(Bhiwani News ) भिवानी। बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल बहल में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्गों की हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कनिष्ठ वर्ग की वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय था “मोबाइल फोन छात्र प्रगति में सहायक नहीं है”। इस प्रतियोगिता में चारों सदनों अशोका, शिवाजी, प्रताप और टैगोर के विद्यार्थियों ने पक्ष और विपक्ष में अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कनिष्ठ वर्ग में पक्ष के प्रतिभागियों ने छात्र जीवन में मोबाइल से होने वाले नुकसान या दुष्प्रभाव के बारे में अपने तार्किक विचार रखें। वहीं दूसरी ओर विपक्ष के प्रतिभागियों ने मोबाइल की उपयोगिता एवं आवश्यकता पर बल दिया।
विषय पर चारों सदनों के प्रतिभागियों ने उचित तर्क देकर अपने-अपने विचार रखे।
वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता का विषय था “सभी शैक्षणिक संस्थानों में परीक्षा निषिद्ध कर देनी चाहिए”। इस विषय पर चारों सदनों के प्रतिभागियों ने उचित तर्क देकर अपने-अपने विचार रखे। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा। कनिष्ठ वर्ग में प्रताप सदन की एंजेल वर्मा ने श्रेष्ठ प्रस्तुति दी एवं 29 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, 28 अंकों के साथ शिवाजी सदन के परीक्षित शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और तृतीय स्थान संयुक्त रूप से शिवाजी सदन की छात्रा भूमिका और टैगोर सदन की छात्रा हंसूजा ने 26 अंकों के साथ प्राप्त किया।
वरिष्ठ वर्ग में शिवाजी सदन के प्रीत और टैगोर सदन के राघव वशिष्ठ ने 28 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया, 27 अंकों के साथ अशोका सदन की मान्या द्वितीय स्थान पर रही और तृतीय स्थान पर टैगोर सदन की वान्या और प्रताप सदन की आरती रही। ओवरऑल पोजीशन में 107 अंकों के साथ शिवाजी सदन प्रथम स्थान पर, 104 अंकों के साथ टैगोर सदन द्वितीय स्थान पर, प्रताप सदन 100 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर और 97 अंकों के साथ अशोका सदन चतुर्थ स्थान पर रहा। बीआरसीएम शिशुकुंज स्कूल बहल से पधारी श्रीमती शिल्पी शर्मा और श्रीमती निर्मला ने इस अवसर पर निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की। ज्ञानकुंज शारीरिक शिक्षक प्रेम सिंह नेहरा ने समयपालक की भूमिका निभाई। ज्ञानकुंज प्राचार्य राजेश कुमार झाझरिया और उपप्राचार्या श्रीमती सरस्वती दीक्षित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और अध्यक्ष रहे।
यह भी पढ़ें: Bhiwani News : कमांडो अमित ने बाक्सिंग पुलिस गेम्स में जीता गोल्ड
यह भी पढ़ें: Jind News : महाविद्यालयों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए हुई ओपन काउंसलिंग
यह भी पढ़ें: Jind News : भिवानी रोड कालोनीवासियों ने थाली बजा किया प्रदर्शन