Bhiwani News : लिटिल हार्टस पब्लिक स्कूल, देवसर में धूमधाम से मनाया हिन्दी दिवस

0
264
Hindi Day celebrated with pomp in Little Hearts Public School, Devsar
लिटिल हार्टस पब्लिक स्कूल में आज हिन्दी दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता।

(Bhiwani News) भिवानी। लिटिल हार्टस पब्लिक स्कूल में आज हिन्दी दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के एम.डी. पवन गोयल, भावना गोयल व प्रबंधक सतीश गोयल ने बताया कि हिन्दी भाषा का हमारे जीवन में अत्यंत महत्व है व हिन्दी भाषा भारतीय संस्कृति की धरोहर है जो कि हमें हमारे देश की संस्कृति व सभ्यता से जोड़ कर रखती है। यह केवल हमारे विचारों के आदान-प्रदान का माध्यम ही नहीं बल्कि हमारे गौरव व सम्मान का प्रतीक है। उन्होने बताया कि आज ही के दिन भारतीय संविधान द्वारा हिन्दी को भारत देश की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया गया था।

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा अपनी मातृभाषा के प्रति जागरूक करने के लिए लिटल हार्टस चैनल के माध्यम से ‘हिन्दी-मेरी मातृभाषा, मेरा गौरव’ विषय पर बच्चों की एक बाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक से बढक़र एक तर्क दिए व कक्षा सातवीं की भावना व बरखा ने कविता गायन कक्षा आठवीं की हंसिका और दीपिका ने दोहा गायन के माध्यम से हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला और आज के युवाओं को मातृभाषा बोलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर निदेशिका मेघा जैन, प्राचार्य दीपक जोशी, उप-प्राचार्य सुदेश तुलस्यान, को-ओर्डिनेटर शशिप्रभा, राज कुमार, सुरेश कुमार, अंजना, पुनम शर्मा, दिपिका, कोमल, सुदेश मैडम, सुनीता, साधुराम, अमित कुमार सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।