Bhiwani News : जिला के डिपो व सब डिपो में हैप्पी कार्ड के लिए हेल्प डेस्क स्थापित

0
108
Help desks for Happy Card have been set up in the district's depots and sub-depots
  • रोडवेज की 228 बसें प्रतिदिन करीब एक लाख यात्राओं को करती है आवागमन: जीएम दीपक कुंडू

(Bhiwani News ) भिवानी। हरियाणा राज्य परिवहन भिवानी डिपो बेहतर परिवहन सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है। हरियाणा राज्य परिवहन की जिला में 228 बसें प्रतिदिन करीब 70 हजार किलोमीटर तय करके लगभग एक लाख यात्रियों को आवागमन करवाती है। हैप्पी कार्ड योजना का लाभ देने के लिए नागरिकों की सुविधा हेतु भिवानी, लोहारू व तोशाम में हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। हरियाणा राज्य परिवहन भिवानी डिपो के जीएम दीपक कुंडू ने बताया कि भिवानी डिपो के अंतर्गत तोशाम व लोहारू सब डिपो कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि भिवानी में 141 बसें है, जिनमें से 11 बसें लीज पर हैं।

योजना के तहत भिवानी में कुल 61538 बनाए गए थे, इनमें 37251 हैप्पी कार्ड वितरित कर दिए गए

इसी प्रकार सब डिपू लोहारू में 44 बसें है और 11 बस लीज पर हैं तथा तोशाम सब डिपो में 44 बसें है, जिनमें चार लीज पर हैं। जीएम श्री कुंडू ने बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन भिवानी की बसे प्रतिदिन दिल्ली, पिलानी, सिकर, झुझूंनू, बालाजी, अलवर, अजमेर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, मुरादाबाद, देहरादून, हरिद्वार, चण्डीगढ़ तथा खाटू श्याम आदि रूटों पर बसें आवागमन करती हैं। उन्होंने बताया कि रोडवेज हैप्पी कार्ड योजना, रक्षाबंधन पर बहनों को नि:शुल्क यात्रा, दिव्यांगों को पास सुविधा, छात्राओं को नि:शुल्क पास योजना व वरिष्ठ नागरिकों को आधा शुल्क आदि की सेवाएं दी जाती है। इस योजना के तहत भिवानी में कुल 61538 बनाए गए थे, इनमें 37251 हैप्पी कार्ड वितरित कर दिए गए हैं। इसी प्रकार से सब डिपो लोहारू में कुल 19100 बनाए गए थे, इनमें 13997 हैप्पी कार्ड वितरित कर दिए गए हैं। तोशाम सब डिपो में कुल 20592 बनाए गए थे, इनमें 13211 हैप्पी कार्ड वितरित कर दिए गए हैं।

 

 

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : 16 अगस्त तक किसान करवाएं अपनी खरीफ फसल का बीमा

यह भी पढ़ें: Jind News : ट्रक ने मारी टक्कर, राजस्थान के डाक कावडिए की मौत

यह भी पढ़ें: Jind News : सावन शिवरात्रि पर आज श्रद्धालु करेंगे भगवान शिव का अभिषेक