(Bhiwani News) भिवानी। धानक जन कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष संदीप खरकिया ने सर छोटू राम को किसानों का स‘चा हमदर्द बताते हुए उनकी जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। भिवानी के कोर्ट रोड स्थित मजदूर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के कोषाध्यक्ष राकेश प्रजापत ने की।

सर छोटू राम ने 8 जनवरी 1945 को भाखड़ा बांध परियोजना को मंजूरी प्रदान की थी

इस अवसर पर संदीप खरकिया ने कहा कि सर छोटू राम ने ब्रिटिश शासन के दौरान साहूकारों के कर्ज से किसानों को मुक्त कराकर करोड़ों अन्नदाताओं को न्याय दिलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि दीनबंधु छोटू राम ने कमजोर और दबे-कुचले तबकों के हकों के लिए पूरी जिंदगी संघर्ष किया। संदीप खरकिया ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सर छोटू राम ने 8 जनवरी 1945 को भाखड़ा बांध परियोजना को मंजूरी प्रदान की थी।

हालांकि, दुर्भाग्यवश अगले ही दिन 9 जनवरी को उनका निधन हो गया। जीवन के अंतिम समय तक उनके दिल में किसानों के हितों के लिए काम करने का ज’बा जीवित रहा। इस अवसर पर उत्तर भारत के हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली देहात और पाकिस्तान के पंजाब के किसान आज भी उनके ऐतिहासिक फैसलों को याद करते हैं। कार्यक्रम में प्रवीण शर्मा, ललित कुमार, मनदीप सिंह, मनजीत कुमार, मनोज वर्मा, अमित प्रधान, प्रवीण लोहिया, सतवीर सिंह, सिल्लू बलियाली, विक्रम दुग्गल और सुमित नागर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

यह भी पढ़ें :  Bhiwani News : डेंगू मरीजों की जान बचाने के लिए एक संदेश पर 14 युवाओं ने पहुंचकर किया रक्तदान