(Bhiwani News) भिवानी। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की हरियाणा शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार एवं भिवानी रेडक्रॉस अध्यक्ष एवं उपायुक्त महाबीर कौशिक के नेतृत्व में भिवानी रेडक्रॉस द्वारा स्थानीय महम गेट स्थित पंडित सीताराम शास्त्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जारी पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस ट्रेनिंग कार्यक्रम के तीसरे दिन निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
चिकित्सा शिविर का शुभारंभ भिवानी रेडक्रॉस के सचिव प्रदीप कुमार ने किया। ट्रेनिंग में जिला भर से 20 विद्यालयों के 100 जूनियर एवं 20 जूनियर रेडक्रॉस (जेआरसी) काउंसलरों ने भाग लिया। यह जानकारी देते हुए भिवानी रेडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें चिकित्सकों की टीम द्वारा 100 बच्चों सहित 20 काउंसलरों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान हेपेटाइटिस-बी, हेपेटाइटिस-सी एचबी, एचआईवी की भी जांच की गई।
इस अवसर पर भिवानी रेडक्रॉस के सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि रेडक्रॉस के तहत बच्चों को विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने के अवसर मिलते हे। जिससे वे समाज के विभिन्न मुद्दों को समझते हुए समाज में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर सकते है। उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय रेडक्रॉस ट्रेनिंग का उद्देश्य बच्चों को युवाओं को रेडक्रॉस का महत्व समझाते हुए उन्हे प्राथमिक चिकित्सा और आपातकालीन स्थितियों में दूसरों की मदद के लिए तैयार करना है।
ताकि वे दुर्घटनाओं या स्वास्थ्य आपातकाल के समय मदद कर सकते हैं। सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में दूसरों की मदद का भाव विकसित होने के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ता है तथा वे सही समय पर सही निर्णय लेने के लिए सक्षम हो पाते है।
यह भी पढ़ें : Jind News : चद्दर में सीलबंद लाश मिलने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका
बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ, हथियार और नकदी बरामद Delhi News Update (आज समाज), नई…
कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…