- समाजहित में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए युवाओं को प्रेरित करता है रेडक्रॉस : प्रदीप कुमार
(Bhiwani News) भिवानी। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की हरियाणा शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार एवं भिवानी रेडक्रॉस अध्यक्ष एवं उपायुक्त महाबीर कौशिक के नेतृत्व में भिवानी रेडक्रॉस द्वारा स्थानीय महम गेट स्थित पंडित सीताराम शास्त्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जारी पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस ट्रेनिंग कार्यक्रम के तीसरे दिन निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
चिकित्सकों की टीम द्वारा 100 बच्चों सहित 20 काउंसलरों के स्वास्थ्य की जांच की गई
चिकित्सा शिविर का शुभारंभ भिवानी रेडक्रॉस के सचिव प्रदीप कुमार ने किया। ट्रेनिंग में जिला भर से 20 विद्यालयों के 100 जूनियर एवं 20 जूनियर रेडक्रॉस (जेआरसी) काउंसलरों ने भाग लिया। यह जानकारी देते हुए भिवानी रेडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें चिकित्सकों की टीम द्वारा 100 बच्चों सहित 20 काउंसलरों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान हेपेटाइटिस-बी, हेपेटाइटिस-सी एचबी, एचआईवी की भी जांच की गई।
इस अवसर पर भिवानी रेडक्रॉस के सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि रेडक्रॉस के तहत बच्चों को विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने के अवसर मिलते हे। जिससे वे समाज के विभिन्न मुद्दों को समझते हुए समाज में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर सकते है। उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय रेडक्रॉस ट्रेनिंग का उद्देश्य बच्चों को युवाओं को रेडक्रॉस का महत्व समझाते हुए उन्हे प्राथमिक चिकित्सा और आपातकालीन स्थितियों में दूसरों की मदद के लिए तैयार करना है।
ताकि वे दुर्घटनाओं या स्वास्थ्य आपातकाल के समय मदद कर सकते हैं। सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में दूसरों की मदद का भाव विकसित होने के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ता है तथा वे सही समय पर सही निर्णय लेने के लिए सक्षम हो पाते है।
यह भी पढ़ें : Jind News : चद्दर में सीलबंद लाश मिलने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका