• कर्मचारियों ने दी चेतावनी : मांग नहीं मानी तो विधानसभा चुनाव में करेंगे भाजपा का बहिष्कार

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी में लघु सचिवालय एनएचएम कर्मियों ने पक्का करने की मांग को लेकर धरना दिया तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सोमवार को एनएचएम कर्मचारियों का धरना 5वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नही मानी तो वे आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे और भाजपा सरकार का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे। वहीं सरकार की ओर से कोई सकारात्मक प्रयास न दिखने के कारण कर्मचारी हताश हैं।

इस मौके पर एनएचएम कर्मचारी अनिल व नीलम ने कहा कि वे नियमितिकरण और 7वें वेतन आयोग लागू करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता और 29 जुलाई को कोई बुलावा नहीं आता है तो वह आंदोलन तेज करने पर विचार करेंगे। इससे जो आम जनता को परेशानी होगी, इसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार होगी। गौरतलब होगा कि एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल से पीएचसी व सीएचसी में आवश्यक सेवाएं प्रभावित रहीं। एनएचएम (नेशनल हेल्थ मिशन) कर्मचारियों ने मांगों को लेकर सरकार की

यह भी पढ़ें: Jind News : दो बाइकों की भिडंत में एक बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस: एसडीएम

यह भी पढ़ें: Jind News : सड़क पर आपस में लड़ रहे बेसहारा पशुओं से हादसा होने का बना डर