(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय वैश्य इंटरनेशनल विद्यालय के कक्षा चौथी से आभा व हार्दिक ने कांस्य पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है। विद्यालय के दोनों मेधावी विद्यार्थियों ने उपरोक्त ओलंपियाड के प्रथम चरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दूसरे चरण में भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है तथा प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सिल्वर जोन ओलंपियाड परीक्षा का प्रबंधन कंप्यूटर शिक्षक निखिल गुप्ता की देखरेख में किया गया।
विद्यालय प्राचार्य डॉ. करतार सिंह जाखड़ ने बच्चों की भूरी-भूरी सराहना की। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों द्वारा कांस्य पदक व 500 रु की धनराशि प्राप्त करने पर बच्चों को बधाई एवं आशीर्वाद दिया। विद्यालय प्रबंधन एवं संपूर्ण शिक्षकगण के लिए यह एक ख़ुशी का अवसर है। प्रधानाचार्य जाखड़ ने विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : पहलगांव की आतंकी घटना से देश में रोष