Bhiwani News : एचसीएस मनोज दलाल ने संभाला लोहारू एसडीएम का कार्यभार, अधिकारियों को दिए निर्देश

0
299
HCS Manoj Dalal took over the charge of Loharu SDM, gave instructions to the officers
लोहारू एसडीएम का पदभार ग्रहण करने के बाद बैठक लेते नवनियुक्त एसडीएम मनोज दलाल।

(Bhiwani News )लोहारू। नवनियुक्त एसडीएम मनोज कुमार दलाल ने मंगलवार को अपना पदभार संभाल लिया। वर्ष 2019 बैच के एचसीएस अधिकारी मनोज दलाल को तोशाम से स्थानांतरित कर लोहारू एसडीएम लगाया गया है। इससे पहले मनोज दलाल जिला परिषद हिसार, कैथल, भिवानी व महेंद्रगढ़ में बतौर सीईओ तथा एडीसी भिवानी व तोशाम एसडीएम के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके है। एसडीएम मनोज दलाल ने कार्यभार संभालने के बाद मौजूद अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी ईमानदारी, निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए सभी कार्य निर्धारित समय में पूरा करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं को सुनें और उनका त्वरित समाधान भी करें। एसडीएम ने शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाए रखने के लिए सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के दौरान सभी अधिकारी अपने अपने विभाग में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों में आने वाले लोगों के कार्य तथा जन समस्याओं का निपटारा भी तुरंत किया जाए ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो।

सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आदर्श आचार संहिता का दृढ़ता से पालन करें

एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निदान करने के साथ-साथ विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता से निपटाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। कार्यभार संभालने के अवसर पर स्वागत के लिए पहुंचे विभिन्न अध्यापकों से एसडीएम ने चुनाव प्रक्रिया में सहयोग की अपील की। एसडीएम ने कहा कि विधानसभा चुनावों की घोषणा होने के बाद से आचार संहिता लग चुकी है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आदर्श आचार संहिता का दृढ़ता से पालन करें। एसडीएम ने अपील करते हुए कहा कि चुनावी ड्यूटी को कटवाने के बजाए लोकतंत्र के महापर्व में अपना भरपूर योगदान दें। उन्होंने लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में स्टाफ सदस्यों की बैठक ली और उनसे परिचय लिया। इससे पूर्व एसडीएम मनोज दलाल को लोहारू में पदभार ग्रहण करने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा विभिन्न विभागों में अधिकारियों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर धर्मपाल बीडीपीओ, नायब तहसीलदार शेखर नरवाल, बार के प्रधान सुरेन्द्र चौधरी, श्याम सुंदर सांगवान, एडवोकेट महेश श्योराण, सचिव रवि यादव, प्राचार्य राजीव आर्य, डॉ सुखबीर, कंवर भान दहिया, राजीव वत्स, नरेंद्र अहलावत, तोशाम के सरपंच राजेश तंवर, अनिल गर्ग बागनवालिया, राजेन्द्र जाखड़,  मदनलाल, नवनीत  आदि अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें :  Bhiwani News : मुख्यमंत्री 25 अगस्त को लोहारू की अनाज मंडी में करेंगे जनसभा को संबोधित: जेपी दलाल