• हरियाणवी कलाकार अपनी विभिन्न प्रस्तुतियों के द्वारा मचाएंगे धूम : डा. संजय गोयल

(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणवी संस्कृति और विरासत के संरक्षण एवं बढ़ावा देने के लिए, तीज व स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर स्माइल फाउंडेशन सोसायटी हरियाणा एवं वैश्य महाविद्यालय की एनसीसी इकाई के संयुक्त तत्वावधान में एक हरियाणवी फैशन शो का आयोजन वैश्य महाविद्यालय के प्रांगण में किया जाएगा। यह जानकारी स्माइल फ़ाउण्डेशन सोसायटी हरियाणा की अध्यक्षा अधिवक्त सुनीता सिवाच ने सोसायटी द्वारा आयोजित प्रैस वार्ता के दौरान मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि हरियाणवी संस्कृति को बचाकर रखने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने होने तभी हरियाणवी संस्कृति को बचाया जा सकता है। वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डा. संजय गोयल ने कहा कि भारतीय  संस्कृति विश्व में सबसे निराली एवं सर्वश्रेष्ठ हैं।

कार्यकम में प्रतिभागी युवाओं के लिए प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा

कार्यक्रम संयोजक डा. अनिल तंवर ने बताया कि हरियाणवी संस्कृति को संजोते इस कार्यक्रम का आयोजन 10 अगस्त शनिवार को प्रात: 10 बजे से वैश्य महाविद्यालय के प्रांगण में होगा। इस कार्यकम में प्रतिभागी युवाओं के लिए प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश भर से प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। प्रतियोगिता तीन राउंड में होगी जिसमें प्रतिभागी  व्यक्तिगत प्रस्तुति के माध्यम से अपना जलवा बिखेरेंगे। पहले चरण में कैटवॉक का आयोजन होगा, जिसमें  हरियाणवी संस्कृति की छटा बिखेरते हुए प्रतिभागी अपनी प्रतिभागिता का लोहा मनवाएंगे। उसके बाद प्रतिभागियों के लिए  हरियाणवी संस्कृति से संबंधित ज्ञान को परखने के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उसके पश्चात निर्णायक मंडल के माध्यम से प्रतिभागियों के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान की घोषणा की जाएंगी।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सरकार में सभी सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार का खुला बोलबाला है : बजरंग गर्ग