Bhiwani News : हरियाणा के बजट से गरीबों, किसानों, सड़कों, तालाबों, गांवों के विकास को मिलेगी तेज रफ्तार: पूर्व वित मंत्री जेपी दलाल

0
122
Bhiwani News : हरियाणा के बजट से गरीबों, किसानों, सड़कों, तालाबों, गांवों के विकास को मिलेगी तेज रफ्तार: पूर्व वित मंत्री जेपी दलाल
पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल।
  • प्रदेश के बजट में हर वर्ग के हित का रखा गया ख्याल, महिलाओं की लाडो लक्ष्मी योजना होगी शुरू: दलाल

(Bhiwani News) लोहारू। पूर्व वित्त एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने बजट 2025-26 से प्रदेश में सर्वांगीण विकास की सोच के साथ हर वर्ग के हित का ख्याल रखा गया है। सरकार ने कृषि, सिंचाई, पशुपालन, मछली पालन, बागवानी सहित सभी विभागों के बजट में बढ़ोतरी की है तथा कृषि, पशुपालन, बागवानी तथा झींगा पालन को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं का प्रावधान किया गया है।

हरियाणा की समृद्धि और विकास को समर्पित 2.05 लाख करोड़ का ऐतिहासिक व जनकल्याणकारी बजट

बजट में हर 10 किलोमीटर के दायरे में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोलने का प्रावधान किया गया है। पूर्व मंत्री जेपी दलाल ने हरियाणा की समृद्धि और विकास को समर्पित 2.05 लाख करोड़ के ऐतिहासिक व जनकल्याणकारी बजट के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ये बजट किसानों, युवाओं, महिलाओं, गरीबों एवं सभी वर्गों के उत्थान के लिए बनाई गई योजनाएं प्रदेश के विकास को नई गति देंगी।

यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास” संकल्प को साकार करने वाला बजट है। भाजपा ने प्रदेश में महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपए की आर्थिक सहायता देने का संकल्प लिया था, इसे पूरा करने के लिए “लाडो लक्ष्मी योजना” को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वित्त वर्ष 2025-26 में इसके लिए 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

सरकार ने बजट में किसानों को बड़ी राहत दी

उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट में किसानों को बड़ी राहत दी है। इसी तरह सिंचाई के क्षेत्र में नहरों के सुधार के लिए पिछले साल के मुकाबले अधिक बजट देना अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगा। पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि हजारों सोलर पंप का बजट में प्रावधान करने से कृषि क्षेत्र में किसानों के लिए योजनाओं की शुरुआत करने में सहायता करेगा।

वहीं कम बिजली खपत वाले ग्राहकों के लिए शुल्क हटाने से आम आदमी को बिजली की दरों में और रियायतें मिलेगी। उन्होंने कहा कि बजट में पशुधन के लिए नए अस्पताल, ब्लॉक स्तर पर डिस्पेंसरी, गांवों में समय पर पशुओं के उपचार के लिए मोबाइल डिस्पेंसरी की शुरुआत की गई है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्वच्छता की दिशा में सरकार ने तालाबों का सौंदर्यीकरण किया है और इस बजट में हजारों अतिरिक्त तालाबों को जोड़ा गया है। पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश के बजट में गरीब, किसान, मजदूर ,युवा, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, महिलाओं सहित सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। सभी वर्गों के हित में नई नई योजनाएं बनाई गई है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : विरेंद्र कौशिक बने भाजपा के नए भिवानी जिला अध्यक्ष