Bhiwani News : लोहारू में विकसित करवाया जाएगा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का रिहायशी सेक्टर: वित्त मंत्री जेपी दलाल

0
91
Haryana Urban Development Authority's residential sector will be developed in Loharu: Finance Minister JP Dalal
लोहारू हलके में जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते वित्त मंत्री जेपी दलाल।
  • वित्त मंत्री जेपी दलाल ने वीरवार को लोहारू हलके में करीब 15 करोड़ रुपए की सडक़ों एवं फिरनियों का किया शिलान्यास
  • लोहारू हलके में विकास के लिए तैयार किया आगामी पांच साल का विजन- आगामी पांच साल में उद्योग स्थापित कर युवाओं के रोजगार का किया जाएगा प्रबंध : जेपी दलाल
(Bhiwani News)लोहारू। वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि लोहारू कस्बे में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का रिहायशी सेक्टर विकसित करवाया जाएगा। इसके अलावा लोहारू में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक कम्युनिटी सेंटर का निर्माण करवाया जाएगा जिस पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। लोहारू क्षेत्र के व्यापार जगत को बढावा देने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट तक सड़क मार्ग का निर्माण करवाया जाएगा, जिससे लोहारू से एयरपोर्ट तक जाने में मात्र सवा घंटे का समय लगेगा। इससे क्षेत्र में और अधिक खुुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लोहारू हल्का विकास के मामले में प्रदेश में अव्वल होगा। लोहारू हल्के के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। आगामी पांच साल में भी लोहारू हल्के में उद्योग स्थापित कर बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का प्रबंध किया  जाएगा और हल्के में विकास की गंगा बहेगी। उन्होंने कहा कि किसान की सहायता के लिए प्रति एकड़  दो हजार रुपए डाले जाएंगे।
जेपी दलाल वीरवार को लोहारू हल्के के विभिन्न गांवों में विकास कार्यों की सौगात देने के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ने वीरवार को लोहारू हल्के में करीब 15 करोड़ रुपए की सड़क निर्माण एवं फिरनियों को पक्का किए जाने वाले कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने एक करोड़ 93 लाख रुपए की लागत से सोहांसड़ा से गागड़वास तक, एक करोड़ 38 लाख रुपए से बनने वाले सोहासड़ा से पथरवा रोड, 50.53 लाख रुपए से ढाणी रहीमपुर से सुखदेव सिंह का बास तक और 80.59 लाख रुपए से शेरला से बहल ओबरा रोड़ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। वित्त मंत्री जेपी दलाल ने विकास कार्यों की सौगात देते हुए एक करोड़ 41 लाख रुपए की लागत से गांव पातवान की फिरनी और 53 लाख रुपए की लागत से गांव गोपालवास की फिरनी को ब्लॉक से पक्का करने के कार्य का शिलान्यास किया।

एक करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से गांव खरकड़ी से शेरपुरा तक बनने वाले सडक़ का शिलान्यास किया

इसी प्रकार से वित्त मंत्री ने एक करोड़ 57 लाख रुपए की लागत से बनने वाले गांव सलेमपुर से सिधनवा रोड़ का शिलान्यास किया तथा 48 लाख रुपए की लागत से गांव तलवानी की फिरनी को पक्का करने तथा 69 लाख रुपए की लागत से गांव गुढा की फिरनी को पेवर ब्लॉक से पक्का करने के कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने एक करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से मोहिला से शेरपुरा रोड तथा एक करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से गांव खरकड़ी से शेरपुरा तक बनने वाले सडक़ का शिलान्यास किया। वित्त मंत्री ने 55 लाख रुपए की लागत से गांव खरकड़ी में कच्ची फिरनी को पक्की करने के कार्य का भी शिलान्यास किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए विकास कार्यों में प्रयोग की जाने वाली निर्माण सामग्री में किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं होगा निर्माण कार्य निर्धारित पैमानों के अनुरूप होने चाहिए निर्माण कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

श्रमिकों को उनके कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा

वित्त मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि 12 फरवरी को बहल की अनाज मंडी में श्रमिक जागरूकता समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों का पंजीकरण भी किया जाएगा ताकि वे सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि बहल श्रमिक जागरूकता समारोह के दौरान पंजीकृत श्रमिकों के खातों में तीन करोड़ रुपए की राशि विभिन्न योजनाओं के तहत डाली जाएगी, जबकि पांच करोड़ रुपए डाले जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस श्रमिक जागरूकता समारोह के दौरान श्रमिकों को उनके कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श नायब सिंह ने जींद में आयोजित प्रदेश स्तरीय तीज महोत्सव के दौरान उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को मात्र 500 रुपए में गैस सिलेंडर देन की घोषणा की है, इससे गरीब परिवारों में खुशी की लहर बनी है।

लोहारू के विकास के लिए तैयार किया है आगामी पांच साल विजन: दलाल

नागरिकों को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री श्री दलाल ने कहा कि आने वाले पांच साल में विकास की गंगा बहेगी। अगले 5 साल में मुख्य ध्येय है कि लोहारू हल्के में उद्योग स्थापित कर युवाओं के लिए रोजगार का प्रबंध किया जाए ताकि युवाओं को रोजगार मिले और हल्का खुशहाल हो। हलके में और अधिक विकास के लिए आगामी पांच साल तक विजन तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी पांच साल में अब से भी कहीं अधिक विकास कार्य होंगे। वित्त मंत्री शिलान्यास समारोह के दौरान वित्त मंत्री का ग्रामीणों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
वित्त मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि  आगामी 10- 15 दिन में खरीफ फसल 2023 की मुआवजा के लिए करीब 125 करोड रुपए की राशि जारी की जाएगी। प्रभावित किसानों के खाते में तुरंत प्रभाव से फसल मुआवजा की राशि डाली जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के साथ में खड़ी है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी,संबंधित गांव के सरपंच, बड़ी संख्या में महिलाएं व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।