Bhiwani News : नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए ट्रायल में हरियाणा टीम हुई चयनित : कोच विवेक खरकिया

0
113
Bhiwani News : नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए ट्रायल में हरियाणा टीम हुई चयनित : कोच विवेक खरकिया
ट्रायल प्रतियोगिता में चयनित हरियाणा की हैंडबॉल टीम।
  • 26 से 30 तक जहानाबाद में होगी 46वीं एचएफआई लडक़ों की जुनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप

(Bhiwani News) भिवानी। हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 26 से 30 मार्च तक बिहार के जहानाबाद में आयोजित करवाई जाने वाली लडक़ों की 46वीं एचएफआई जुनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए बुधवार को ट्रायल प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। यह जानकारी देते हुए कोच विवेक खरकिया ने बताया कि बुधवार को जिला के गांव सरल स्थित एमडी वरिष्ठ विद्यालय में आयोजित करवाई गई इस ट्रायल में हरियाणा के देश के प्रत्येक जिला से खिलाडिय़ोंं ने भाग लिया।

ट्रायल के दौरान 25 खिलाडिय़ों का प्रशिक्षण शिविर के लिए चयन किया गया

उन्होंने बताया कि इस चयन प्रक्रिया मे 110 के करीबन खिलाड़ी पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस ट्रायल में हरियाणा के लडक़ों की हैंडबॉल टीम का 46वीं एचएफआई जुनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए चयन किया गया। उन्होंने बताया कि ट्रायल के दौरान 25 खिलाडिय़ों का प्रशिक्षण शिविर के लिए चयन किया गया।

इस मौके पर स्कूल के संस्थापक नरेंद्र जटान, प्रधानाचार्य नरेंद्र सुथार, राजेश मलिक जिला पार्षद, अजय पलवल, राजेश बिडोला, फुल कुमार हैंडबॉल कोच, सुरेंद्र दनोदा, दिनेश कालुवाला सहित अन्य खेल प्रशिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : नकल रोकने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा सुनिश्चित की गई फुलप्रूफ व्यवस्था