Bhiwani News : 38वीं सब जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में पहुंची हरियाणा की टीम

0
79
Haryana team reached the semi-finals in the 38th Sub Junior National Handball Competition
राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में विजेता हरियाणा की टीम।
  • राजस्थान को पांच गोल के अंतर से हराकर हरियाणा टीम पहुंची सेमीफाइनल में : कोच विवेक कुमार

(Bhiwani News ) भिवानी। हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा द्वारा हैदराबाद में आयोजित करवाई जा रही 38वीं सब जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा प्रदेश की टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है तथा सेमीफाईनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। हरियाणा की हैंडबॉल टीम की उपलब्धि के बाद प्रदेश के खिलाडिय़ों में खुशी है। टीम का नेतृत्व कोच फूल कुमार द्वारा किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए कोच विवेक कुमार ने बताया कि हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 3 से 7 अक्टूबर तक तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 38वीं सब जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है। जिसमें हरियाणा की टीम अब तक सभी मैच जीत चुकी है तथा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राजस्थान की टीम को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। उन्होंने बताया कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम ने राजस्थान को पांच गोल के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

हरियाणा की टीम अब सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम से भिड़ेगी तथा उन्हे पूरा विश्वास है कि हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की हैंडबॉल टीम के लगातार शानदार प्रदर्शन से यह स्पष्ट है कि प्रदेश के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर देश भर में प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। प्रदेश की टीम की उपलब्धि पर विवेक खरकिया, श्रीपाल मास्टर, फूल कुमार, नरेंद्र जटान चेयरमैन एमडी स्कूल, अशोक सरल, विकास बहराना, राजु ने बधाई दी।

 

ये भी पढ़ें :  Jind News : पिछले साल से कम मिल रहे हैं धान 1509 के भाव