Bhiwani News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संगठन ने सचिव को सौंपा ज्ञापन

0
149
Bhiwani News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संगठन ने सचिव को सौंपा ज्ञापन
मांगों को बोर्ड सचिव डा.मुनीश नागपाल को ज्ञापन सौंपते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के कर्मचारी।
  • प्रदेश के शिक्षा बोर्ड को नकारा व कमजोर साबित करने पर तुली सरकार : सत्यवीर स्वामी

(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के कर्मचारी संगठन-1016 संबंद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डा.मुनीश नागपाल के माध्यम से हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संगठन पदाधिकारियों ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा के प्रदेश भर में सफल व नकल रहित संचालन के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन एवं सचिव का आभार जताया गया।

ज्ञापन के माध्यम से संगठन के प्रधान सत्यवीर स्वामी ने कहा कि हरियाणा बोर्ड से संबंद्धता प्राप्त विभिन्न राजकीय विद्यालयों को सरकार द्वारा मॉडल संस्कृति स्कूल व पीएम श्री योजनाओं के नाम पर सीबीएसई बोर्ड को हस्तांतरित करने का कार्य अविलंब रूकवाने के साथ-साथ पूर्व मे केंद्रीय बोर्ड से जोड़े जा चुके विद्यालयों को भी वापिस हरियाणा बोर्ड से संबंद्ध करवाते हुए अपने प्रदेश को इस संस्था की महत्ता को बराकरार रखने की मांग की गई।

मांग : पीएमश्री एवं मॉडल संस्कृति योजना को जल्द बंद किया जाए

उन्होंने कहा कि राज्य बोर्ड से संबंद्धता रखने वाले प्रदेश के राजकीय विद्यालयों को सीबीएसई के आधीन करने का अर्थ सीधे तौर पर अपने ही प्रदेश के शिक्षा बोर्ड को नकारा व कमजोर साबित करने का है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कुठाराघाती योजनाएं इसी प्रकार से लागू रहती है तो शिक्षा बोर्ड संस्था में वित्तीय आपात की स्थिति पैदा हो जाएगी। जिससे वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन व पेंशन के लाले पड़े जाएंगे।

ऐसे में वे मांग करते है कि पीएमश्री एवं मॉडल संस्कृति योजना को जल्द बंद किया जाए। इस मौके पर महासचिव सोमवीर सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान देवेंद्र श्योराण, अशोक पिलानिया, जोगेंद्र पिलानिया, सत्येंद्र, भारत दीप सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने बुधवार को हल्का तोशाम के दर्जनभर गांवों में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं