Bhiwani News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संगठन ने शिक्षा मंत्री को सौंपा मांगपत्र

0
143
Haryana School Education Board Employees Organization submitted a memorandum of demands to the Education Minister
शिक्षा मंत्री को मांग पत्र सौंपते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संगठन के सदस्य।
  • — राजकीय विद्यालयों को सीबीएसई से ना जोड़ने व बोर्ड सचिव के पद पर नियुक्ति करने की उठाई मांग

(Bhiwani News) भिवानी। पीएम श्री योजनाओं के नाम पर प्रदेश के बड़े राजकीय विद्यालयों को सीबीएसई से जोडऩे की प्रदेश विरोधी नीति को वापिस लेने तथा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में रिक्त पड़े सचिव के पद पर तुरंत प्रभाव नियुक्ति किए जाने की मांग को लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संगठन-1016 संबंध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल ने वीरवार को प्रदेश की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा को मांगपत्र सौंपा तथा उक्त मांगों को जल्द से जल्द पूरी किए जाने की गुहार लगाई।

इस दौरान प्रतिनिधि मंत्री ने शिक्षा मंत्री से मांग की कि जिन राजकीय विद्यालयों को पूर्व में केंद्रीय बोर्ड से संबद्ध किया जा चुका है, उनको भी वापिस हरियाणा बोर्ड से संबद्ध किया जाए। शिक्षा मंत्री को मांगपत्र सौंपते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संगठन के प्रधान सत्यवीर स्वामी व महासचिव सोमबीर ने कहा कि मॉडल संस्कृति व पीएम श्री योजना के तहत वर्ष 2021 में 136 तथा वर्तमान में 252 को सीबीएसई से संबद्ध प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से राजकीय विद्यालयों को छीनकर अपने ही प्रदेश के शिक्षा बोर्ड को कमजोर व नकारा साबित करने में लगा हुआ है।

शिक्षा बोर्ड में पिछले 5 माह से सचिव का पद रिक्त

उन्होंने कहा कि यदि हरियाणा बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों को अलग-अलग योजनाओं के नाम केंद्रीय बोर्ड से जोड़ा जा रहा तो आने वाले समय में बोर्ड में वित्तीय आपातकाल की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी तथा बोर्ड में कार्यरत करीबन 900 अधिकारियों व कर्मचारियों व उनके आश्रितों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा बोर्ड का संबंध प्रदेश के विभिन्न राजकीय व निजी विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के भविष्य से है। इसके बावजूद भी शिक्षा बोर्ड में पिछले 5 माह से सचिव का पद रिक्त है।ऐसे में वे मांग करते है मॉडल संस्कृति व पीएम श्री योजना के नाम पर प्रदेश के राजकीय विद्यालयों को सीबीएसई के अंतर्गत ना किया जाए तथा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में रिक्त पड़े सचिव पद पर तुरंत प्रभाव से नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गई तजो बोर्ड का प्रत्येक कर्मचारी आंदोलन करने पर मजबूर होगा। इस अवसर पर प्रधान सत्यवीर स्वामी, महासचिव सोमबीर सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान देवेंद्र सिंह, भारत दीप, अशोक व जोगेंद्र आदि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : एचसीएमएसए की हडताल का नही दिखा व्यापक असर

यह भी पढ़ें: Jind News : समाधान शिविर में आई 6258 शिकायतों में से 4873 का हुआ समाधान

 यह भी पढ़ें: Jind News : दनौदा स्थित ऐतिहासिक चबूतरे पर खाप पंचायतों का महासम्मेलन 28 को