- फरीदाबाद के क्षेत्रीय कार्यालय व द्वेष भाव से किए गए तबादले के फैसले को वापिस ले शिक्षा बोर्ड प्रशासन : कर्मचारी नेता
(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संगठन-1016 संबंद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने शिक्षा बोर्ड प्रशासन द्वारा की जा रही मनमानी के विरोध में बुधवार को स्थानीय हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में द्वार सभा की। इस द्वार सभा का मंच संचालन महासचिव सोमबीर पुनिया ने किया तथा अध्यक्षता प्रधान सत्यवीर स्वामी ने किया।
फरीदाबाद में क्षेत्रीय कार्यालय खोलने व डिजिटल मार्किंग का विरोध किया
इस मौके पर सर्व कर्मचारी संघ की राज्य स्तरीय कार्यकारिणी के उप महासचिव संदीप सांगवान व अध्यापक संघ के जिला सचिव सुमेर सिंह भी मौजूद रहे। कर्मचारी नेताओं ने द्वार सभा के माध्यम से मुख्य तौर पर फरीदाबाद में क्षेत्रीय कार्यालय खोलने व डिजिटल मार्किंग का विरोध किया एवं वहां द्वेष भावना के साथ किए जा रहे तबादले को लेकर सभी कर्मचारियों ने भारी रोष जताया।
इसके अलावा मॉडल संस्कृति व पीएम श्री योजनाओं के नाम प्रदेश के बड़े राजकीय विद्यालयों को सीबीएसई से जोड़े जाने का भी विरोध किया तथा विभिन्न योजनाओं के नाम पर राजकीय विद्यालयों को केंद्रीय बोर्ड से जोड़ने की प्रदेश विरोधी नीतियों को अविलंब वापिस लेने की मांग की गई।
बोर्ड का एक-एक कर्मचारी आंदोलन करने पर मजबूर होगा
मंच के माध्यम से नेताओं द्वारा चेताया गया कि यदि बोर्ड प्रशासन अविलंब फरीदाबाद स्थित क्षेत्रीय कार्यालय को बंद नहीं करता है एवं जिस कर्मचारी का द्वेष भावना के साथ तबादला किया है, उस आदेश को तुरंत प्रभाव से वापिस नहीं लेता है तो बोर्ड का एक-एक कर्मचारी आंदोलन करने पर मजबूर होगा। 8वां वेतन आयोग व अन्य मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा 19 जनवरी को जींद में राज्य स्तरीय कन्वेंशन की जाएगी।
उसमें शिक्षा बोर्ड का कर्मचारी बढ़-चढक़र भाग लेगा। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि विभिन्न श्रेणियों में खाली पड़े पदों पर शीघ्र पदोन्नति करने एवं बोर्ड परिसर में खाली पड़े मकानों को वरिष्ठता के आधार पर कर्मचारियों व अधिकारियों को शीघ्र आवंटित किया जाए। शिक्षा बोर्ड में एचकेआरएन व हारट्रोन के तहत लगे कच्चे कर्मचारियों की सेवा-सुरक्षा की गारंटी लागू की जाए।
इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने शिक्षा बोर्ड सचिव को 17 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा तथा जल्द से जल्द कर्मचारियों द्वारा समस्याओं के समाधान की मांग की। इस अवसर पर वरिष्ठ उपप्रधान देवेंद्र सिंह, भारत दीप, अशोक पिलानिया, जोगेंद्र, अशोक लांबा, अंजू बाला, अनूप खेदड़, संदीप जांगड़ा, अमनदीप, सोनू, अरुण व बोर्ड के लगभग कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : जेसीआई भिवानी स्टार ने दृष्टिबाधित बच्चों को गर्म वस्त्र भेंट कर साथ मनाया मकर संक्रांति का पर्व