Bhiwani News : हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन ने डीईओ से शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

0
79
Bhiwani News : हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन ने डीईओ से शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा
जिला शिक्षा अधिकारी को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत करते हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल सदस्य।
  • शारीरिक शिक्षकों व खिलाडिय़ों की सुविधाओं में नहीं आने दी जाएगी कमी : डीईओ सुभाष भारजद्वाज

(Bhiwani News) भिवानी। पिछले कई माह से रिक्त पड़े भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर सुभाष भारद्वाज के ज्वाईन करने पर बुधवार को हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रधान कुलदीप महला के नेतृत्व में उनसे मिला तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। यह जानकारी देते हुए राज्य संगठन सचिव सोमदत्त शर्मा ने बताया कि हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन ने नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी से शिक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की।

सुभाष भारद्वाज एक अनुभवी अधिकारी

उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज एक अनुभवी अधिकारी है, जिनके अनुभव का जिला के विद्यार्थियों को लाभ होगा। इस मौके पर जिला प्रधान कुलदीप महला ने कहा कि भिवानी में पिछले लंबे समय से जिला शिक्षा अधिकारी का पद रिक्त था, जिसके चलते शिक्षा संबंधी बहुत से कार्य अटके पड़े थे। लेकिन अब सुभाष भारद्वाज के डीईओ का पदभार ग्रहण करने के बाद वे कार्य सुचारू रूप से जारी रहेंगी।

उन्होंने कहा कि जिला में शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने की दिशा में डीईओ सुभाष भारद्वाज सराहनीय कदम उठाएंगे। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी ने हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन का आभार जताया तथा कहा कि खेल नगरी भिवानी में किसी भी शारीरिक शिक्षकों और खिलाडिय़ों को सुविधाओं में कमी नहीं आने दी जाएगी।

इस अवसर पर पूर्व राज्य प्रधान राजेश ढांडा, राज्य वरिष्ठ उप प्रधान वीरेंद्र घनघस, पूर्व प्रदेश सचिव बलवान सिंह डीपीई, वरिष्ठ डीपीई जगबीर ग्रेवाल, डीपीई दयानंद, डीपीई सुरेंद्र सिंह, जिला उप प्रधान अजमेर जांगड़ा, जिला उप प्रधान शमशेर तिगड़ाना, सलाह के राज्य उप प्रधान मोनू देवसर भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : आदर्श महिला महाविद्यालय में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन