Bhiwani News : 38वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा नेटबॉल मिक्सड की टीम ने फाईनल में किया प्रवेश

0
55
Bhiwani News : 38वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा नेटबॉल मिक्सड की टीम ने फाईनल में किया प्रवेश
38वें राष्ट्रीय खेलों में फाईनल में प्रवेश करने वाली हरियाणा नेटबॉल मिक्सड की टीम।

(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की महासचिव बबीता ने बताया कि 11 व 12 फरवरी तक देहरादून में आयोजित हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा नेटबॉल मिक्स की टीम ने फाईनल में प्रवेश किया। हरियाणा नेटबॉल मिक्सड की टीम का प्रथम मैच हरियाणा व छत्तीसगढ़ की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें हरियाण की टीम ने 32-33 के अंतर से हार का सामना किया व दूसरा मैच हरियाणा व दिल्ली की टीम के बीच खेला गया।

हरियाणा की टीम ने 39-30 के अंतर से जीत हासिल की

जिसमें हरियाणा की टीम ने 39-30 के अंतर से जीत हासिल की। तीसरा मैच हरियाणा व पांडिचेरी के टीम के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा की टीम ने 36-25 के अंतर से जीत हासिल की। चौथा मैच व सेमी फाइनल हरियाणा व तेलंगाना की टीम के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा की टीम ने 38-23 के अंतर से जीत हासिल करते हुए फाईनल में प्रवेश किया।

हरियाणा नेटबॉल की मिक्सड टीम की उपलब्धि पर हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की महाससचिव बबीता ने टीम कोच, मैनेजर व खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हे पूरा विश्वास है कि हरियाणा नेटबॉल की टीमें इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक लेकर ही लौटेंगी।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : विधायक घनश्याम सर्राफ पहुंचे भाजपा नेता सुनील शास्त्री की माता के निधन पर शोक जताने