(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा मांगे हिसाब पद यात्रा के तहत 13 अगस्त को भिवानी में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचेंगे तथा भाजपा से 10 वर्षो के कार्यकाल का हिसाब मांगने के साथ कांग्रेस के संकल्प की जानकारी भी देंगे। हरियाणा मांगे हिसाब पद यात्रा के तहत भिवानी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान सत्यजीत पिलानिया की अध्यक्षता स्थानीय कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया।

भिवानी में 13 अगस्त को आयोजित होने वाला कार्यक्रम शानदार होगा

बैठक को संबोधित करते हुए अधिवक्ता सत्यजीत पिलानिया ने कहा कि सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा निकाली जा रही हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा ने भाजपा की बैचेनी बढ़ा दी है, क्योंकि भाजपा ने अपने 10 वर्षो के शासन के दौरान आमजन के लिए कोई कार्य नहीं किया। ऐसे में वह कांग्रेस द्वारा पूछे जा रहे सवालों का जवाब देने की बजाए कांग्रेस पर ही आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है। पिलानिया ने कहा भिवानी में 13 अगस्त को आयोजित होने वाला कार्यक्रम शानदार होगा, जिसमें ना केवल कार्यकर्ता, बलिक आमजन भी भारी तादात में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब कांग्रेस का एक तरफा माहौल है, क्योंकि जनता भाजपा की कुनीतियों से तंग आ चुकी है तथा प्रदेश में वर्ष 2024 में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस अवसर पर पूर्व सचिव कृष्ण मलिक, पूर्व सचिव संजय तंवर, दीपक सोनी, संजय तंवर, अनिल साहु, रामोतार संभ्रवाल, सुरजीत सैनी, अविनाश तंवर, जसवंत चांगिया, अमित ढुल, पंकज श्योराण, पीयूष वर्मा, सन्नी गोयत, अरविंद बैराण, सुनील यादव सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : …इस बार सावन शिवरात्रि पर्व पर भद्रवास का दुर्लभ संयोग

यह भी पढ़ें: Delhi News : नोएडा में आग की भेंट चढ़ी तीन बेटियां

यह भी पढ़ें: Jind News : सरकार किसान व आढ़तियों के साथ पोर्टल-पोर्टल खेल रही