Bhiwani News : देश की संस्कृति की धरोहर है हरियाणा : पवन गोयल

0
111
Haryana is the cultural heritage of the country: Pawan Goyal
कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देते प्रतिभागी विद्यार्थी।
  • लिटि हार्टस पब्लिक स्कूल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

(Bhiwani News) भिवानी। गांव देवसर स्थित लिटल हार्टस पब्लिक स्कूल में हरियाणा प्रांत की संस्कृति को उजागर करते हुए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। विद्यालय के एमडी पवन गोयल व भावना गोयल ने बताया कि हरियाणा प्रांत हमारे देश की संस्कृति की धरोहर है, जहां भगवान श्रीकृष्ण ने गीता का उपदेश दिया था।

उन्होने बताया कि विद्यालय के विभिन्न विद्यार्थियों द्वारा अपने शिक्षकों की देख-रेख में हरियाणा दिवस स्पीच, हरियाणवी गायन, विभिन्न झांकियां, हरियाणवी लोक नृत्य, गाय व दूध का दृश्य, ओखल व मुसली का दृश्य, श्रीमद्भागवद गीता सार का दृश्य, खाट, कुआ, खेत, बिलौना, चक्की, चुल्हा, चटनी, रोटी व खिचड़ी आदि दृश्यों का आयोजन किया गया।

जिसमें सभी विद्यार्थियों ने अपने उत्साह का प्रदर्शन करते हुए भाग लिया व सबका मन मोह लिया। विद्यालय के प्रबंधक सतीश गोयल, निदेशिका ऐश्वर्या सिंघल, निदेशक रामानन्द सिंघल, राहुल गोयल, विनय गोयल, निश्चल गोयल, मेघा जैन व साक्षी गोयल ने समारोह में बच्चों की भागीदारी की प्रसंशा करते हुए उन्हे भविष्य के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्राचार्य दीपक जोशी, उप प्राचार्य सुदेश तुलस्यान, प्रिया, पुनम शर्मा, बबीता, दीपिका, अनुराधा, रिंकु, सुनीता, अनीता, सोनिका, अंजना, सुमन, साधुराम, सुरेश कुमार, सविता सहित विद्याालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

 

 

यह भी पढ़ें :  Bhiwani News : नहरों में टेल तक पहुंचा पानी, रबी फसल की बिजाई में मिलेगी राहत : विधायक सुनील सांगवान