(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने आज भिवानी के पंचायत भवन में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 16 परिवाद सुने, जिसमें 11 का मौके पर निपटान किया। इस मौके पर उन्होंने चकबंदी के एसीओ वीरभान को मीटिंग में उपस्थित ना होने के चलते सस्पेंड किया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा में आने वाले बजट को लेकर चर्चा हो चुकी है। जिसमें किसान, व्यापारी व आमजन सहित शिक्षा सहित सभी पक्षों का ध्यान रखा जाएगा तथा बजट को जनता के हित में तैयार किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री भिवानी चकबंदी के एसीओ वीरभान को किया सस्पेंड, मीटिंग में थे अनुपस्थित
इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। रोजगारपरक शिक्षा को लेकर एनसीईआरटी तथा एससीईआरटी से नई शिक्षा नीति को लेकर कई बार मीटिंगें हो चुकी है तथा नए पाठ्यक्रमों का निर्माण भी रोजगारपरक शिक्षा के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके बीते दो से तीन माह के कार्यकाल के दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग से विभिन्न पॉलिसी से संबंधी 60 प्रतिशत के लगभग समस्याओं का निपटान कर दिया है।
यह बात उन्होंने प्राइवेट कॉलेजों के सरकारी कॉलेजों में मर्ज किए जाने के जवाब में कही। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने हर वर्ष दिसंबर या जनवरी माह में होने वाले अध्यापक पात्रता परीक्षा में देरी के सवाल पर कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन की नियुक्ति इसके पीछे कारण नहीं है, बल्कि एचटेट की देरी का कारण तकनीकी है, जिसे दूर किया जा रहा है तथा जल्द ही एचटेट की परीक्षा का आयोजन होगा।
शिक्षा मंत्री ने बैठक में 16 परिवाद सुने, 11 का मौके पर किया निपटान, 5 पेंडिंग
इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने दिल्ली में हो रहे चुनाव के सवाल पर कहा कि दिल्ली में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है। छल-कपट व लोगों को झूठे वादे करने वाली आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता विदाई देने जा रही है। वही उन्होंने हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर भी भाजपा की जीत का दावा किया तथा कहा कि निकाय चुनाव जीतने के बाद हरियाणा में ट्रिपल इंजन के तहत विभिन्न निकायों में विकास के कार्य होंगे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Vivo T3 Lite 5G पर शानदार डील, देखें सभी ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती , 246 पद रिक्त