(Bhiwani News) भिवानी। सरकार के बार-बार आश्वासन देने व सहमति बनने के बाद भी मांगों को पूरा न किए जाने से हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्स संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों में खासा रोष है तथा वे सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का मन बना चुकी है। जिसके तहत 15 जुलाई से प्रदेश स्तरीय हड़ताल कर सरकार को चेताया जाएगा।

सहमति बनने के बावजूद भी मांग पूरी ना कर सरकार कर रही है विश्वासघात : अध्यक्ष अनिल कुमार

हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के जिला अध्यक्ष अनिल के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों ने मंगलवार को भिवानी के अतिरिक्त उपायुक्त को हड़ताल का नोटिस दिया। इस मौके पर हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के जिला अध्यक्ष अनिल, कार्यकारी अध्यक्ष पवन कौशिक व जिला महामंत्री गुरदीप सिंह ने बताया कि वे डीआईटीएस का केंद्रीकरण करते हुए बजट का प्रावधान किए जाने, कर्मचारियों के पद सृजित किए जाने, सरकार की नियमितीकरण की पॉलिसी में डीआईटीएस के अधीन कार्यरत कर्मचारियों को शामिल करते हुए नियमित किए जाने तथा तब तक 58 वर्ष की सेवा सुरक्षा दिए जाने, हरियाणा कौशल रोजगार निगम में भेजे गए सभी डीआईटीएस कर्मचारियों को डीआईटीएस में शामिल किए जाने, समान काम-समान वेतन, डीआरडीए/रेडक्रॉस के समकक्ष डीआईटीएस के अधीन कार्यरत कर्मचारियों को लाभ प्रदान किए जाने की मांग को लेकर संघर्षरत है। लेकिन सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर उनके साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि डीआईटीएस की मांगों को पूरा करने का 22 अप्रैल 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था। इसके अलाव इसके अलावा 17 मई 2024 को भी डीआईटीएस के 2768 कर्मचारियों को बाईलाज का लाभ देने के लिए मुख्य प्रधान सचिव द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई थी। लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को पूरा ना कर उनके साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि यदि अब भी सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वे भविष्य में बड़े संघर्ष की रूपरेखा बनाने को मजबूर होंगे।

यह भी पढ़ें: Jind News : निजी बसों को परमिट जारी किए जाने के विरोध में उतरे रोडवेज कर्मी

 यह भी पढ़ें: Hisar News : भाविप प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 500 ट्री गार्ड निशुल्क वितरित करेगी : प्रान्तीय अध्यक्ष कमलेश गर्ग

 यह भी पढ़ें: Jind News : बीमारियों से ग्रस्त वयक्ति ,टीवी पर योग गुरू रामदेव को योग करता देख किया योग