• परीक्षा के नकल रहित व पारदर्शी संचालन के बोर्ड चेयरमैन की फ्लाईंग ने की ताबड़तोड़ छापेमारी
  • बोर्ड चेयरमैन फ्लाईंग ने भिवानी व हिसार जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर की छापेमारी

(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं व 12वीं की परीक्षा में सोमवार को चेयरमैन फ्लाइंग के ताबड़तोड़ छापे मारे गए। बोर्ड चेयरमैन प्रो. डॉ. पवन शर्मा की फ्लाइंग ने भिवानी, हिसार जिलों के कई सेंटरों पर नकल रहित परीक्षा करवाने के लिए छापेमार करवाई की। चेयरमैन फ्लाइंग ने इस दौरान एक केस भी बनाया।

पूरे प्रदेश में नकल रहित परीक्षा करवाई जा रही

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन के प्रो. डा. पवन शर्मा ने कहा की पूरे प्रदेश में नकल रहित परीक्षा करवाई जा रही है। उन्होंने बताया की परीक्षा की सूचिता भंग ना हो इसके लिए बोर्ड ने फ्लाइंग के दस्ते बनाए हुए है जो लगातार छापे मार रहे है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के नकल रहित व पारदर्शी संचालन के लिए प्रतिबद्ध है तथा इसके लिए विभिन्न उड़नदस्तों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी परीक्षा केंद्र के बाहर भीड़ नजर आती है तो उसका रिकॉर्ड तैयार करके प्रेषित किया जाए ताकि तुरंत प्रभाव से परीक्षा केंद्र को रद्द किया जा सके। गौरतलब होगा कि सोमवार को 12वीं कक्षा की बायोलॉजी व सामाजिक अध्ययन की परीक्षा आयोजित हुई थी।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित हुए समाजसेवी डॉ. राजू जताई एवं उनकी पत्नी मुन्नी रानी