Bhiwani News : नॉर्थ इंडिया मुएथाई चैंपियनशिप में 35 स्वर्ण पदक जीत कर हरियाणा बना चैंपियन : राणा

0
75
Bhiwani News : नॉर्थ इंडिया मुएथाई चैंपियनशिप में 35 स्वर्ण पदक जीत कर हरियाणा बना चैंपियन : राणा
नार्थ इंडिया मुएथाई चैंपियनशीप के पदक विजेता खिलाडिय़ों का स्वागत करते खेलप्रेमी।

(Bhiwani News) भिवानी। नार्थ इंडिया मुएथाई चैंपियनशीप जम्मू कश्मीर के पुलिस ग्राऊंड स्थित बॉक्सिंग रिंग में 29 दिसंबर से एक जनवरी तक आयोजित की गई। चैंपियनशिप में हरियाणा टीम के खिलाडिय़ों ने 35 स्वर्ण पदक सहित 51 पदक जीतकर ट्राफी पर कब्जा किया। विजेता टीम का भिवानी पहुंचने पर मुए थाई स्पोट्स एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा व उपाध्यक्ष मुकेश तवंर ने फूल मालाएं पहनाकर स्थानीय बैंक कालोनी स्थित दुर्गा स्पोर्टस एकेड़मी में अपना आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की।

प्रथम स्थान की ट्राफी पर कर पूरे भारत वर्ष में हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन करने का काम किया

राहुल राणा ने कहा कि खिलाडिय़ों ने 35 स्वर्ण पदको सहित 51 पदक जीतकर प्रथम स्थान की ट्राफी पर कर पूरे भारत वर्ष में हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन करने का काम किया है। राणा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश हर खेल के खिलाड़ी तैयार करने की फैक्ट्री है।

मुए थाई खेल आज के वर्तमान समय में हमारी बेटियों के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि आज दिन प्रतिदिन बेटियों के प्रति हो रही अप्राधिक घटनाओं से निपटने के लिए मुए थाई जैसे खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। जिससे वे अपनी स्वयं कि रक्षा व सुरक्षा करने में सक्षम हो सके।

मुए थाई स्पोर्टस एसोसिएशन हरियाणा प्रदेश महासचिव सोमबीर वशिष्ठ ने कहा कि हरियाणा टीम में 14 लडक़ी व 48 लडक़ो सहित 4 टीम कोच व मैनेजर 3 तकनीकी अधिकारी व 3 स्टेट रिप्रजेन्टीव सहित 72 सदस्यों की टीम ने नार्थ इंडिया मुए थाई चैंपियनशीप में भाग लिया और अपने अपने भार वर्ग में 35 स्वर्ण पदक, 10 रजत पदक व 6 कास्य पदकों सहित 51 पदक जीत कर चैमिपयनशीप ट्राफी पर कब्जा कर हरियाणा प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन किया।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का भव्य उद्घाटन