- राजकीय पशु चिकित्सालय में नि:शुल्क एंटी रेबिज टीकाकरण एवं सामान्य जांच शिविर लगाया गया
(Bhiwani News) भिवानी। आवारा या पालतू कुत्तों के काट लेने पर अक्सर इंसान को हाफ-हाफ कर मरना पड़ता है। इससे बचने व जागरूक करने के लिए भिवानी में पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने मुहिम शुरू की है। मुहिम के शुरुआत में पालतू और उसके बाद गलियों के कुत्तों तो नि:शुल्क एंटी रेबिज का टीकाकरण किया जा रहा है। अक्सर देखा जाता है कि पालतू कुत्ते हों या गली के। इंसान को काट लेते हैं।
राजकीय पशु चिकित्सालय में शिविर लगाया
जिससे सही उपचार ना करवाने या सही उपचार ना होने पर इंसान को कुत्ते की तरह ही हाफ हाफ कर मरना पड़ता है। इससे बचने के लिए भिवानी में पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डॉ. रविंद्र सहरावत ने एंटी रेबिज के टीकाकरण व सामान्य जांच के लिए राजकीय पशु चिकित्सालय में शिविर लगाया। जहां अनेक लोग अपने पालतू कुत्तों की जांच व एंटी रेबिज का टीका लगवाने पहुचे
पशुपालन एवं डेयरी विभाग भिवानी के उप निदेशक डॉ. रविंद्र सहरावत ने बताया कि रेबिज ऐसी बीमारी है, जिसे पशु व इंसान दोनों को होने पर मौत हो सकती है। ऐसे में ये नि:शुल्क एंटी रेबिज टीकाकरण शिविर लगाया है। जिसमें पालतू कुत्तों के मालिकों को अपने व गली के कुत्तों को लाकर टीके लगवाने के लिए बुलाया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके बाद डीसी के माध्यम से नगर परिषद व पंचायतों में मुहिम शुरू की जाएगी। ताकि गली के कुत्तों को भी एंटी रेबिज के टीके लगाए जा सके और रेबिज को फैलने से रोका जा सके।
यह भी पढ़ें : Jind News : सब जूनियर बालक एवं बालिकाओं की टीमों ने दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीता