(Bhiwani News) तोशाम। एसडीएम मनोज कुमार दलाल ने कहा है कि कड़ी मेहनत सफलता की पहली सीढ़ी है। कठिन परिश्रम द्वारा सफलता के पथ पर मनुष्य दूर तक सफर तय कर सकता है। एसडीएम ने मंगलवार को गांव देवराला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से संवाद किया। एसडीएम ने गांव देवराला व ढाब ढाणी स्कूल में पंहुचकर बीएलओ को भी निर्देश दिए की कोई पात्र युवा वोट बनवाने से वंचित न रहे।
एसडीएम मनोज कुमार दलाल ने कहा कि जो व्यक्ति अपनी कमजोरियों को पहचान कर समय रहते अपनी लगन एवं कठिन परिश्रम से अपनी कमजोरियों को दूर कर लेता है, तो वह विजेता बनकर आगे आता है। उन्होंने आहवान किया कि अभिभावकों को भी अपने बच्चों में शुरू से ही कठिन परिश्रम एवं अनुशासन की नींव डालनी चाहिए क्योंकि कड़ी मेहनत एवं परिश्रम से ही सफलता की मंजिल को पाया जा सकता है।
एसडीएम ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम करना ही होगा। चाहे वह विद्यार्थी हो अथवा उद्योगपति। यह मंत्र सभी के लिए समान रूप से लागू होता है। इसका कोई शार्टकट नहीं है। हो सकता है कि शुरूआत में किसी प्रकार की आरंभिक सफलता किसी को मिल जाए लेकिन यदि सतत सफलता चाहिए तो उसके लिए प्रयास करना ही होगा। इससे बचा नहीं जा सकता। इसलिए यदि हमें लक्ष्य प्राप्त करना है तो उसके लिए परिश्रम करना ही होगा। सफलता का यही मूलमंत्र है। एसडीएम ने कहा कि जीवन में असफल होने पर घबराने या चिंतित न हों, बल्कि इससे सीख लेकर मेहनत के साथ आगे निकलने का संकल्प लेना चाहिए। कहा भी गया है कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती।
सफलता हमेशा उनके कदम चूमती है। एसडीएम ने कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही आत्मविश्वास जताते हुए मंजिल को पाने का लक्ष्य बनाना चाहिए। आत्मविश्वास नहीं डगमगाता है तो उसकी जीत पक्की होती है। इस मौके पर प्राचार्य विकास महता, एबीआरसी आशा, सुमन, संगीता, सुनीता, सुदेश कुमार, महेश कुमार, गौरव दलाल, अनिल कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से इनेलो व कांग्रेस को लगा जोरदार झटका : घनश्याम दास अरोड़ा